भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के बाद अब स्वास्थ्य विभाग मंकी पॉक्स बीमारी को लेकर सतर्क दिखाई दे रहा है. लगातार कई राज्यों में मंकी पाक्स के मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर भोपाल इंदौर एयरपोर्ट पर इसकी निगरानी शुरू कर दी है. 


इस बीमारी के फैलने की आशंका को देखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी तेज कर दी गई है. इंदौर और भोपाल समेत प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर मॉनिटरिंग शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश स्वास्थ विभाग की मानें तो विदेश से आने वाले यात्रियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. फिलहाल, अबतक तो कोई संदिग्ध नहीं मिला है. लेकिन, संदिग्ध मरीज लगने पर उसके सैंपल की जांच कराई जाएगी. इस जांच रिपोर्ट को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजा जाएगा. एक ओर मध्य प्रदेश पूरी तरह से कोरोना महामारी से बाहर निकला ही था कि अब नई बीमारी मंकीपॉक्स आने से हड़कंप मच गया है. 


मंकी पॉक्स बीमारी के ऐसे आते हैं लक्षण


सीएमएचओ सुधीर डेहरिया ने बताया है कि इसका वायरस आंख, नाक और मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है. बंदर, चूहे, गिलहरी जैसे जानवरों के काटने से या उनके खून और बॉडी फ्लुइड्स को छूने से भी मंकीपॉक्स के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. मांस पका कर न खाने या संक्रमित जानवर का मांस खाने से भी व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में आ सकता है.


एंजेसियों ने यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी का हवाला देते हुए कहा है कि ब्रिटेन में अब तक मिले मंकी पॉक्स के ज्यादातर मामलों में मरीज वे पुरुष हैं, जो खुद को 'गे' या बायसेक्शुअल आइडेंटिफाई करते हैं. हालांकि, अबतक मंकी पॉक्स को यौन संक्रामक बीमारी नहीं माना गया है. लेकिन ऐसा हो सकता है कि समलैंगिकों में ये सेक्शुअल कॉन्टैक्ट से फैलती हो. अब तक मिले मामलों को देखते हुए एजेंसी ने समलैंगिक पुरुषों को आगाह किया है.


यह भी पढ़ें


MP News: मुख्यमंत्री का अधिकारियों को साफ-साफ निर्देश, दादा, गुंडा, बदमाश और सफेदपोशों पर डटकर करें कार्रवाई


MP News: कांग्रेस का मिशन 2023, बीजेपी के कब्जे वाली विधानसभा सीटों के लिए बनाई यह रणनीति