Bhopal News: राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) में अग्रिकांड के बाद आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना और स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालय पूरी तरह खाक हो गए हैं. आगजनी की घटना के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इन दफ्तरों के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अवकाश  घोषित कर दिया था. यह अवकाश (Office Leave) बुधवार को भी जारी है जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है.

 

राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को दोपहर 3.30 बजे अचानक से आग लग गई थी. सतपुड़ा भवन के तीसरे तल पर आग लग थी, आग धीरे-धीरे आठवें तल तक जा पहुंची. लगातार 17 घंटे तक आग ने तांडव मचाया था. आग की वजह से सतपुड़ा भवन में स्थित आतिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना और स्वास्थ्य संचालनालय के दफ्तर पूरी तरह से खाक हो गए हैं. आगजनी की घटना के बाद मंगलवार को दोनों ही विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस के लिए आ गए थे, लेकिन अधिकारी-कर्मचारियों ने सतपुड़ा भवन के सामने सड़क और पेड़ किनारे ही अपना समय काटा था. हालांकि बाद में सामान्य प्रशासन विभाग ने इन विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया था. 

 

दूसरे दफ्तरों में बैठकर काम करेंगे अधिकारी

आगजनी से प्रभावित हुए दोनों दफ्तरों के अधिकारी कर्मचारी अब अन्य दफ्तरों में बैठकर अपना कामकाज देखेंगे. शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार इसमें सीएमएचओ के नए ऑफिस में बैठकर यह अधिकारी-कर्मचारी काम देखेंगे. जारी आदेश अनुसार स्वास्थ्य संचालक दिनेश श्रीवास्तव चार कर्मचारियों सहित यहां बैठेंगे. जबकि एडिशनल डायरेक्टर मल्लिका नगर निगम भोपाल अविज्ञप्त शाखा के 16 कर्मचारियों के साथ कामकाज करेंगी. अपर संचालक अजजा सर शाह जफर विज्ञप्त शाखा के 20 कर्मचारियों के साथ बैठेंगी. वरिष्ठ संयुक्त संचालक वंदना खरे परिवार कल्याण और निवेश शाखा के आठ कर्मचारियों के साथ कामकाज करेंगी. वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. अभय खरे कार्यालय स्थापना और सामान्य शाखा के 20 कर्मचारियों के साथ बैठेंगे.

 

इन अधिकारियों का भी बदला दफ्तर

संयुक्त संचालक डॉ. राजीव बजाज नर्सिंग शाखा के 14 कर्मचारियों के साथ बैठेंगे. संयुक्त संचालक डॉ. एमएस सागर शिकायत शाखा के 13 कर्मचारियों के साथ बैठेंगे. उप संचालक दिव्या पटेल लीगल सेल के आठ कर्मचारियों के साथ बैठेंगी. डायरेक्टर डॉ. राधिका गुप्ता भंडार शाखा के चार कर्मचारियों के साथ अपना कामकाज करेंगी. वे यही से आरटीआई, परिवहन शाखा के कर्मचारियों के साथ अपना कामकाज संचालित करेंगी. डिप्टी डायरेक्टर डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान आईडीएसपी, आयोग शाखा का काम संचालित करेंगे.

 

अस्पताल प्रशासन के अधिकारी यहां से करेंगे अपना काम

उप संचालक डॉ. हिमांशु जायसवाल विधानसभा, समन्वय और जन शिकायत शाखा के 13 कर्मचारियों के साथ सीएमएचओ भोपाल के ऑफिस और आयुष्मान भारत के कार्यालय में अपना कामकाज करेंगे. अस्पताल प्रशासन के संचालक डॉ. पंकज जैन हेल्थ कॉर्पोरेशन के दफ्तर में अस्पताल प्रशासन शाखा के 20 कर्मचारियों के साथ कामकाज संचालित करेंगे. अतिरिक्त संचालक शैलेन्द्र कुमार सिंह एनएचएम ऑफिस में वित्त और भुगतान शाखा के 27 कर्मचारियों के साथ बैठेंगे. 

 

य़े भी पढ़ें-