Anganwadi Kendra: देश में लगातार कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही हाल है. वहां भी कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने राज्य में एक्सपर्ट की सलाह से आंगनबाड़ी केंद्र को खोलने का निर्णय लिया गया है. 


मंत्री ने कही ये बात
मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को राज्य सरकार ने फिर से खोलने का फैसला किया है. इसकी जानकारी प्रदेश सरकार में चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर ये कदम लिया गया है. क्योंकि आंगनबाड़ी में जो बच्चे आते हैं उनके स्वास्थ्य और सर्वांगीण विकास के लिए केंद्रों को खोलना काफी जरूरी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये सब निर्णय हम एक्सपर्ट की सलाह पर ही ले रहे हैं. स्कूलों को खोलने के पहले भी हमने एक्सपर्ट्स से बात की थी और अब आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने से पहले भी की है. उन्होंने कहा कि आगे भी हम कोरोन के हालात को देखते हुए निर्णय लेते रहेंगे. पहले ही हमने निर्णय लिया था कि आर्थिक गतिविधियां नहीं रोकी जाएं और आर्थिक गतिविधियां चलती रही हैं. 







 


कब हटेंगे प्रतिबंध
राज्य के चिकित्सा व शिक्षा मंत्री बताया, "आगे कोरोना की रफ्तार को देखते हुए बाकी निर्णय भी लिए जाएंगे. हम किसी भी आर्थिक गतिविधियों को रूकने नहीं देंगे. बाकी प्रतिबंधों पर समय समय पर निर्णय लिया जाएगा. हम हर फैसला कोरोना की पॉजिटिविटी रेट और कोरोना की रफ्तार को देखते हुए लेंगे. बता दें कि बुधवार को मध्य प्रदेश में 7,430 कोरोना के मामले सामने आए थे. वहीं राज्य में अब 52 हजार के करीब एक्टिव केस हैं. इसकी जानकारी भी चिकित्सा मंत्री ने दी है.


ये भी पढ़ें-


MP corona Update: मध्य प्रदेश में बुधवार को मिलें 7,359 नए कोरोना मामले, 6 मरीजों की हुई मौत


MP School Re-opening: मध्य प्रदेश में 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलने के बाद भी चलती रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस, नई गाइडलाइंस जारी