Madhya Pradesh : अब मध्यप्रदेश में फ़िल्म निर्माण के लिए सब्सिडी तभी दी जाएगी जब फ़िल्म कंपनी या निर्माता 70 प्रतिशत स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका देगा. खजुराहो में आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल में टपरा टाकीज का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने यह बात कही हैं. उन्होंने बताया कि अब दूसरे प्रदेशों की तरह मध्यप्रदेश में भी फ़िल्म निर्माताओं को इस शर्त के साथ फ़िल्म निर्माण में सब्सिडी प्रदान की जाएगी.



किसको मिलेगी फिल्म सब्सिडी
परिवहन और राजस्व मंत्री ने कहा कि 70 प्रतिशत प्रदेश के कलाकारों अथवा कामगारों की भूमिका होगी तो सब्सिडी मध्य प्रदेश सरकार के ओर से दी जाएगी. मध्यप्रदेश फ़िल्म निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल है. प्रदेश में हर महीने लगभग 10 से 12 फ़िल्मों की शूटिंग होती है. गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि खजुराहो प्रदेश ही नहीं देश का प्रसिद्ध स्थल है. खजुराहो विश्व विख्यात है फिर भी यहां के विकास को गति देने की आवश्यकता है. हम मुख्यमंत्री से चर्चा करके कोशिश करेंगें कि खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल को बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाए. क्योंकि इस फेस्टिवल से केवल मनोरंजन ही नहीं मिलता बल्कि रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है. 

खुजराहो फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत
मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत बताया कि खजुराहो के पर्यटन विकास को लेकर नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक बैठक ली थी. जिसमें बताया गया कि खजुराहो के हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाकर यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट प्रारंभ की जाएगी. परिवहन मंत्री राजपूत ने फ़िल्म फेस्टिवल के अंतर्गत पाहिल वाटिका में टपरा टाकीज का फीता काटकर शुभारंभ किया. साथ ही खजुराहो के नव निर्मित थियेटर में वेनिजुएला की फ़िल्म द इनर ग्लो का भी शुभारंभ करते हुए फ़िल्म को देखा. देश भक्ति थीम पर आधारित खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल 11 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें देशभक्ति की 75 फिल्में दिखाई जाएंगी.


 


ये भी पढ़ें-


Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक, ये बड़ी लापरवाही आई सामने


Petrol Diesel Price Today in MP: मध्य प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपये के पार, जानें भोपाल, इंदौर, रीवा उज्जैन में आज कितना सस्ता या महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल