एमपी में पुलिस के जवानों को The Kashmir Files फिल्म देखे के लिए मिलेगी छुट्टी, सरकार ने लिया फैसला
MP News: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहेत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' जबरदस्त चर्चा में है. अब मध्य प्रदेश में पुलिस के जवानों को फिल्म देखने के लिए अवकाश देने का फैसला हुआ है.
Vishvas Kailash Sarang: आज कल फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहेत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) जबरदस्त चर्चा में है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पुलिस (Police) के जवानों को "द कश्मीर फाइल" फिल्म देखने के लिए अवकाश दिया जाएगा.
क्या हुआ फैसला
मध्य प्रदेश सरकार ने "द कश्मीर फाइल" फिल्म को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार ने फिल्म देखने के लिए जवानों को अवकाश देने की बात कही है. ऐसे में अब राज्य सरकार के पुलिस विभाग में किसी भी जवान को फिल्म देखने के लिए छुट्टी दी जाएगी. इससे पहले राज्य सरकार ने फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया था.
क्या किया ट्वीट
इससे पहले "द कश्मीर फाइल" को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के ट्वीट ने एक अलग ही चर्चा शुरु कर दी है. उन्होंने ट्वीट में कहा है, "जिस फिल्म का प्रमोशन विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं, तो उस फिल्म के लिए कपिल शर्मा जैसे पिटे मोहरों की कोई जरूरत नहीं है."
कहां हुई टैक्स फ्री
बता दें कि निर्देशक विवेक अग्निहेत्री की इस फिल्म को अब तक गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. अनुपम खेर की ये फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई और तब से यह बॉक्स ऑफिस पर ऊपर उठती दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें-