The Kashmir Files News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित The Kashmir File पर बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया है.
इस बाबत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- "द कश्मीर फाइल्स फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाली कहानी है. इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना होगा इसलिए हमने इसे मध्य प्रदेश राज्य में कर-मुक्त करने का निर्णय लिया है."
इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल हैं. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है और अनुपम खेर, पल्लवी जोशी एवं मिथुन चक्रवर्ती ने इसमें अभिनय किया है. सीएम चौहान ने इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं.
हरियाणा सरकार ने लिया था यह फैसला
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. कई फिल्मकार इस फैसले से खुश हैं. लोग भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
फिल्म कश्मीर फाइल्स को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दर्शकों के अलावा देश के कई बड़े नामों ने भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की है.
यह भी पढ़ें:
Ujjain News: उज्जैन की 'बुलडोजर' सिटी एसपी पर रिश्वत लेने का आरोप, PHQ हुईं अटैच