मध्य प्रदेश सरकार ने निकाला ‘Agniveer’ की चिंता का हल, रिटायर होने के बाद न रहेगी नौकरी की समस्या, कैसे? जानिए
MP Jobs: केंद्र की ‘अग्निपथ योजना’ के कैंडिडेट्स के रिटायर हो जाने के बाद उन्हें सेना की नौकरियों में प्राथमिकता देने की योजना एमपी गवर्नमेंट ने बनाई है. जानिए डिटेल्स.
Agnipath Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) की महत्वाकांक्षी 'अग्निपथ योजना' (Agnipath Scheme) में चार साल की नौकरी के बाद रिटायर होने वाला 'अग्निवीर' आगे क्या करेगा? अगर आपके मन में भी यह सवाल कौंध रहा है तो हम इसका समाधान भी बता देते हैं. सबसे पहले इसका समाधान किया है एमपी (MP Government) की शिवराज सरकार (Madhya Pradesh Government) ने. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि 'अग्निपथ योजना' के तहत युवाओं को मप्र पुलिस भर्ती (MP Police Recruitment) में प्राथमिकता दी जाएगी. 'अग्निपथ योजना' की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना भारत का गौरव और देशवासियों का अभिमान है. सेना के जवान हमारे हीरो, रोल मॉडल हैं.
युवाओं को सेना से जोड़ेगी ये योजना -
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ने, देश की सीमा की सुरक्षा करने और भारत माता की रक्षा करने के लिए अग्निपथ योजना प्रारंभ करने की घोषणा की गई है. सेना से जवानों को जोड़ने की ये अद्भुत योजना है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट -
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा, ‘अग्निपथ योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को ह्रदय से धन्यवाद और रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी को बधाई देता हूं.’
‘4 साल बाद अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती हुए #BharatKeAgniveer को हम मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में भी प्राथमिकता देंगे.’
ऐसे युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता -
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं रक्षा मंत्री को बधाई देता हूं, इस सेवा के माध्यम से ना केवल हम भारत माता की सीमाओं की रक्षा करेंगे बल्कि 45 हजार नौजवानों को देश की सेवा के अवसर के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को आह्वान करता हूं कि वे इस सेवा के अंतर्गत, भर्ती के लिए आगे आएं. चार साल के बाद ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होंगे, जिन्हें अग्निवीर कहा जाएगा, उन्हें हम मध्य प्रदेश की पुलिस भर्ती परीक्षा में प्राथमिकता देंगे.
यह भी पढ़ें: