MP DA Hike: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
DA Hike: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले तोहफा दिया है. दरअसल सरकार ने महंगाई भत्ते को 11 प्रतिशत बढ़ाकर केंद्र सरकार के बराबर कर दिया है.
MP Government Hike DA: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार साढ़े चार लाख नियमित कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार की तरह 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने जा रही है. यह घोषणा, बजट से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने की. अपने जन्मदिन के मौके पर विदिशा (Vidisha) गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह एलान किया. सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की एक किश्त नहीं मिल पाई थी, एक अप्रैल से 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त के साथ अब कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.
बताते चलें कि दो लाख 86 हजार शिक्षक वर्ग को भी यह लाभ मिलेगा. राज्य के कर्मचारियों को जुलाई 2021 से इसका इंतजार थी, इस कदम में कर्मचारी काफी खुश हैं. ज्ञात हो कि पेंशनर्स को महंगाई राहत अभी 17 प्रतिशत मिल रही है, जो जल्द बढ़ाई जाएगी. केंद्र सरकार के पेंशनर्स को फिलहाल 31 प्रतिशत महंगाई राहत मिल रही है.
कोरोना काल के चलते बदली थी व्यवस्था
कोरोना काल के पहले मध्य प्रदेश अपने कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता व राहत दे रहा था. इसके बाद केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया है लेकिन प्रदेश के कर्मचारियों को 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. वहीं, पेंशनरों को महंगाई राहत 17 प्रतिशत ही दी जा रही है.
इतने हजार रुपये तक बढ़ेगा वेतन
राज्य में 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों के वेतन में 3 से 12 हजार रुपये की वृद्धि होगी. कर्मचारी नेताओं के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन में तीन से चार हजार, तृतीय श्रेणी को पांच से छह, द्वितीय श्रेणी को छह से नौ और प्रथम श्रेणी के अधिकारी को नौ से 12 हजार रुपये तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. महंगाई भत्ते का लाभ अप्रैल माह से मिलेगा, जो मई माह में देय वेतन में जुड़कर आएगा.