(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: शिवराज सरकार ने पेंशनर्स को दिया बड़ा तोहफा, डीआर में की 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी, जानें- कौन-कौन होंगे पात्र
MP News: आदेश के मुताबिक छठे वेतनमान की पेंशन पा रहे वेतनभोगियों के लिए महंगाई राहत दर 189% और सातवां वेतनमान पा रहे पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स के लिए यह राहत 22% होगी.
Bhopal News: त्योहारों से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4.75 लाख पेंशनरों को तोहफा दिया है. सरकार ने उनकी महंगाई राहत (डीआर) में 6% की वृद्धि की है, जो सितंबर माह से लागू होगी. इसका भुगतान इसी महीने से किया जाएगा. राज्य सरकार ने 4.75 लाख पेंशनर्स को मिल रही महंगाई राहत में बढ़ोतरी की है. छठे वेतनमान की पेंशन पा रहे वेतनभोगियों के लिए महंगाई राहत दर 189% और सातवां वेतनमान पा रहे पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स के लिए यह राहत 22% होगी.
इसी महीने से लागू होगी बढ़ी हुई दर
बढ़ी दर सितंबर- 2022 यानी इसी माह से देय होगी. 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेंशनर्स को मिल रही अतिरिक्त पेंशन में भी बढ़ी महंगाई दर लागू होगी. छठे वेतनमान वाले पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स के लिए मई माह में महंगाई राहत 174% और सातवें वेतनमान में महंगाई राहत 22% स्वीकृत की गई थी. बढ़ी दर से जून माह में भुगतान प्रारंभ किया गया था.
कौन-कौन होंगे पात्र
महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी. सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ते पर भी महंगाई राहत की पात्रता होगी तथा परिवार पेंशन और असाधारण पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स को भी महंगाई राहत वित्त विभाग के प्रासंगिक आदेश अनुसार देय होगी.
अगस्त में सरकारन ने बढ़ाया था कर्मचारियों का डीए
इसके पहले अगस्त माह में मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया था. राज्य के तकरीबन साढ़े सात लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 3 प्रतिशत बढ़ा दिया गया था. इसका भुगतान सितंबर से किया गया. इसके बाद मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का डीए भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान 34 प्रतिशत हो गया था. इससे साढ़े सात लाख कर्मचारियों को फायदा मिला था.
यह भी पढ़ें:
MP: भिंड में परिजनों को मीटिंग में नहीं जाने देने पर पंचायत सदस्यों का हंगामा, CEO की हटाने की मांग