(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh News: महंगाई की डबल मार, मध्य प्रदेश में बिजली की कीमतों में वृद्धि हुई लागू
Electricity Bill IN MP: पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस, खाद्य तेल और अन्य चीजों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से जूझ रहे लोगों के लिए यह मंहगाई का एक और झटका है.
Shivraj Government: महंगाई की मार झेल रही मध्य प्रदेश की जनता को अब महंगाई का डबल डोज लगने वाला है. पहले ही पेट्रोल-डीजल, गैस और खाने पीने की चीजों में आग लगी हुई है. अभी लोग मौजूदा महंगाई से सभंले भी नहीं हैं कि मध्य प्रदेश में बिजली की दरों में 2.64 प्रतिशत की वृद्धि आठ अप्रैल से लागू हो गई है. पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस, खाद्य तेल और अन्य चीजों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से जूझ रहे लोगों के लिए यह मंहगाई का एक और झटका है.
मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (एमपीईआरसी) के सचिव गजेंद्र तिवारी ने रविवार को बताया कि एमपीईआरसी ने 31 मार्च को इस वित्त वर्ष के लिए बिजली की दरों में केवल 2.64 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी, जबकि तीनों बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने अपने राजस्व घाटे को कम करने के लिए 8.71 फीसदी के इजाफे की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: MP News: चित्रकूट में होगा मंदाकिनी और नर्मदा का मिलन, सीएम शिवराज बोले- डैम बनाकर लाया जाएगा पानी
यह वृद्धि आठ अप्रैल से प्रभावी है
सचिव गजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश की तीनों बिजली वितरण कंपनियों ने आयोग द्वारा मंजूर वृद्धि के संबंध में एक अप्रैल को सार्वजनिक नोटिस जारी किया था, जिसके सात दिन बाद नई दरें नियमानुसार लागू हो गई हैं. यानी यह वृद्धि आठ अप्रैल से प्रभावी है.
मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी पंकज स्वामी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, बिजली दरों में यह वृद्धि आठ अप्रैल से लागू हो गई है, मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक के अंतर्गत तीनों बिजली वितरण कंपनियां आती हैं.
तिवारी ने कहा कि निम्न दाब (एलटी) औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों को जस का तस रखा गया है. मध्य प्रदेश में करीब 1.66 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं.