Paris Olympics 2024: ब्रेक डांस भी अब एक खेल बन चुका है और इसमें पारंगत होकर मैडल जीता जा सकता है. इसी वजह से मध्य प्रदेश सरकार का खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्रेक डांस अकादमी खोलने जा रहा है. अकादमी में दाखिला लेने के इच्छुक युवाओं के लिए राज्य भर में टैलेंट हंट शुरू कर रहा है. इसी के साथ यह देश की पहली ब्रेक डांस अकादमी होगी.
ओलिम्पिक में पदक को लक्षित करके तैयारी
यहां बता दें कि दिवंगत 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन द्वारा लोकप्रिय हिप-हॉप शैली का नृत्य ब्रेक डांस अब ब्रेकिंग नाम से एक खेल बन गया है. खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि सरकार पेरिस ओलिम्पिक में ब्रेक डांस श्रेणी में एक पदक को लक्षित करके तैयारी पर जोर दे रही है.
2024 पेरिस ओलंपिक में ब्रेक डांस खेल के रूप में शामिल
2024 के पेरिस ओलंपिक में ब्रेक डांस को खेल के रूप में शामिल किया गया है. खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा के हिसाब से डांसरों को खिलाड़ी के तौर पर प्रशिक्षित करने के लिए एक ब्रेक डांस अकादमी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा खोज स्कूल और कॉलेज स्तर पर होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर उम्मीदवार को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिले.
पहले साल अकादमी में 20- 20 खिलाड़ी रखे जाएंगे
सिंधिया ने कहा कि प्रतिभा खोज के बारे में कलेक्टरों और जिला खेल अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. इसके लिए राजधानी समेत सभी जिलों में इसी महीने से टैलेंट सर्च शुरु होगा. प्रशिक्षण के लिए अमेरिका से विशेषज्ञों की टीम बुलाई जा रही है. पहले साल अकादमी में 20- 20 खिलाड़ी रखे जाएंगे. इनमें 20 लड़के और इतनी ही लड़कियां होंगी.
छात्रों के लिए हॉस्टल बनाया जा रहा है
इस अकादमी को ध्यान में रखते हुए खेल एवं युवा कल्याण द्वारा सीआरसी हॉस्टल के बगल में एक और हॉस्टल बनाया जा रहा है. इसमें हॉकी और वाटरस्पोर्ट्स के अलावा ब्रेकिंग के खिलाड़ी भी रह सकेंगे. खेल विभाग के अधीन प्रदेश में 19 से अधिक अकादमियां हैं. राज्य हॉकी, निशानेबाजी, वाटर स्पोर्ट्स, घुड़सवारी और तीरंदाजी जैसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहा है.