Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में 178 नए ऑक्सीजन PSA प्लांटों को तैयार कर लिया गया है. इन प्लांटों को स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. 


163 प्लांट से शुरु हुआ उत्पादन
राज्य सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मेडिकल के क्षेत्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में 178 नए ऑक्सीजन शुरु किए जा रहे हैं. इनमें से 163 प्लांटों ने काम करना भी शुरु कर दिया है. जबकि 15 प्लांटों को जल्द ही शुरु कर लिया जाएगा. मध्य प्रदेश में कुल 201 ऑक्सीजन के नए प्लांट लगाने की अनुमति मिली है. 


93 फीसदी होगी ऑक्सीजन की शुद्धता
इन प्लांटों को सुबह 9 बजे शुरु किया जाएगा, जो कि लगातार 6 घंटे तक काम करते रहेंगे. इस दौरान छोटे-छोटे अंतराल पर ऑक्सीजन की शुद्धता की जांच होती रहेगी. विशेषज्ञों की मानें तो राज्य प्लांट चालु होने  के बाद 1 से 3 घंटे के अंदर 93 फीसदी से 3 फीसदी कम या ज्यादा की शुद्धता पर ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा. प्लांट से तैयार ऑक्सीजन की शुद्धता 93 फीसदी से 3 फीसदी कम या ज्यादा होगी.


भोपाल में DRDO ने लगाया प्लांट
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्लांट से लिकेज होने पर तत्काल रुप से डिप्टी इंजीनियर, विभागीय इंजीनियर और जिले के मेडिकल इंजीनियरों द्वारा ठीक किया जाएगा. इन प्लांटों से ऑक्सीजन के होने वाले उत्पादन से जरुरत के वक्त मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकेगा. भोपाल के जिला अधिकारी अविनाश ने भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में बने ऑक्सीजन प्लांट का जाएजा लिया. DRDO द्वारा लगाए गए इस ऑक्सीजन प्लांट 1000 LPM का है. जिससे लगातार 6 घंटे तक ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा. जिला अधिकारी ने बताया कि ये आवश्यक है कि हमारी सुविधाओं का लाभ जरुरत के वक्त मेडिकल के लिए उपलब्ध हो. 


ये भी पढ़ें-


Omicron Variant: ओमिक्रोन के खतरे के बीच बढ़ने लगे कोरोना के मामले, जानिए- यूपी, बिहार, सहित बाकी राज्यों में पिछले 24 घंटे में कितने केस आए


Indore News: चिकित्सा जगत में अजब गजब संयोग- पांच साल की बच्ची में धड़कने लगा 41 वर्षीय का दिल