MP Citizen Trapped in Sudan: सूडान में युद्ध के हालातों के बीच फंसे मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए सरकार ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. अब इस नंबर पर सूडान में फंसे मप्र के निवासियों के परिजन कॉल कर मदद मांग सकते हैं.सूडान में फंसे नागरिकों की मदद के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने हेल्प लाइन नंबर 0755-2555582 जारी किया है.
व्यापारी और उसके परिवार ने मांगी थी मदद
आपको बता दें कि सूडान में युद्ध के हालातों के बीच कई भारतीय फंसे हुए हैं.इन भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा एयरलिफ्ट कर भारत लाया जा रहा है. इसके लिए बकायादा सूची बनाई जा रही है.सूडान में बैरागढ़ निवासी व्यवसायी जयंत केवलानी भी फंसे हुए हैं.जयंत केवलानी के परिजनों के ट्वीट के बाद मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों से जयंत की स्वदेश वापसी संभव हो सकी है. इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने सूडान में फंसे अन्य मध्य प्रदेश वासियों के लिए अब हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
सूडान में सेना और अर्ध सैनिक बलों के बीच युद्ध कुछ दिनों के लिए रुका हुआ है. ईद के त्योहार के चलते सेना और अर्ध सैनिक बलों ने सीज फायर की घोषणा की है. इससे वहां फिलहाल युद्ध रुक गया है.इस दौरान भारत सरकार द्वारा सूडान में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट कर इंडिया लाया जा रहा है.
सूडान में फंसा है बैरागढ़ का व्यापारी
बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में सूडान पहुंचे बैरागढ़ के व्यापारी जयंत केवलानी भी वापस भारत आ रहे हैं.जयंत बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में सूडान गए थे. उनके वापस आने से पहले ही सूडान में युद्ध छिड़ गया. इस वजह से वे सूडान में ही फंसकर रह गए. इसके बाद जयंत और उनके परिजनों की मदद की गुहार के बाद भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों से उनकी वापसी हो रही है.
जयंत ने मीडिया को बताया था कि वो डेढ़ महीने पहले सूडान गए थे. वहां से उनकी 20 अप्रैल को दुबई के लिए फ्लाइट थी. वो दुबई जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि सूडान में जंग छिड़ गई. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल की सुबह करीब दस बजे अचानक तेज सायरन बजा.कुछ ही मिनट में तेज धमाके होने लगे.खिडक़ी से झांककर देखा तो हवा में मिसाइलें उड़ रहीं थीं.इसके बाद से ही लगातार धमाके हो रहे हैं.स्थिति यह हो गई है कि घर की खिड़की से बाहर नहीं झांक सकते.हर तरफ मिलिट्री और दूसरे पक्ष के लोग हथियारों से लैस खड़े हैं.
ये भी पढें