Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है. विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए सरकार ने स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 5 नवंबर को पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से पुरी, कामाख्या मंदिर और गंगासागर की यात्रा के लिए रवाना होगी.यह यात्रा मुफ्त तो नहीं होगी, लेकिन इस यात्रा का खर्च बेहद कम होगा. इस टूर पैकेज के खर्च के बारे में जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि यह पूरा टूर 10 दिन और 9 रात का होगा. इसमें आपको पुरी, गंगासागर, रानी कमलापति और कामाख्या के तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.
कितना आएगा यात्रा पर खर्च
इस पूरी यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 16 हजार 950 रुपए का शुल्क तय किया गया है. इस पूरे खर्चे में आपको चाय,नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन और नॉन एसी होटल में रात में सोने की सहूलियत दी जाएगी. इसके अलावा भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की भी सुविधा प्रदान की जाएगी. प्रत्येक यात्री के टिकट पर 4 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा.
ऐसे कराएं स्वदेश दर्शन ट्रेन की बुकिंग
रेलवे ने इस ट्रेन की बुकिंग भी शुरू कर दी है. आप घर बैठे आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Sehore News: 'हर घर तिरंगा' में काम मिलने से खुश हैं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पीएम नरेंद्र मोदी का इसलिए जताया आभार