MP News: मध्य प्रदेश की सरकार अब जल्द ही नए हेलिकॉप्टर और जेट विमान की सवारी करेगी. दरअसल सरकार जल्द नया हेलिकॉप्टर और जेट विमान खरीदने जा रही है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है. जारी टेंडर प्रक्रिया में कंपनियों को हेलिकॉप्टर के लिए 15 दिन, जेट विमान के लिए 25 दिन का समय दिया है.
हेलिकॉप्टर और जेट की कीमत करीब 250 से 300 करोड़ रुपए हो सकती है. बता दें हेलिकॉप्टर की प्रक्रिया पहली बार है, जबकि जेट विमान खरीदने की प्रक्रिया डेढ़ साल बाद फिर शुरू हुई. इससे पहले वर्ष 2022 में भी विमान खरीदने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसकी कीमत 125 करोड़ रुपए आंकी गई थी, जबकि इस बार यह कीमत 150 से 200 करोड़ के बीच हो सकती है. हेलिकॉप्टर खरीदी के लिए 12 से 27 मार्च के बीच टेंडर बुलाए गए, जबकि जेट विमान के लिए 7 मार्च से 3 अप्रैल के बीच प्रक्रिया होनी है.
12 साल पुराना हेलिकॉप्टर
बता दें मध्य प्रदेश के पास अभी एक हेलिकॉप्टर उपलब्ध है, जो 12 साल पुराना है. यह छह सीटर हेलिकॉप्टर है. जबकि विमान की जरुरत पड़ने पर सरकार को किराए से विमान लेना होता है. इसी के चलते सरकार ने एक बार फिर से नए जेट विमान खरीदने की प्रकिया की शुरुआत की है.
टेंडर प्रक्रिया में ये शर्त
हेलिकॉप्टर : रात में भी टैकऑफ-लैंड कर सके.
दो पायलट और आठ से 10 पैसेंजर बैठने की क्षमता हो.
बिना ईधन भरे 540 किमी उड़ सके.
पर्यावरण के मानकों के अनुसार उसकी आवाज या शोर नियंत्रित होना चाहिए.
जेट: रात में भी टैकऑफ-लैंड कर सके.
बर्फबारी और बारिश से जुड़ी सुरक्षा प्रणाली हो.
दो पायलट और 8 से 10 पैसेंजर बैठने की क्षमता हो.
केबिन की ऊंचाई छह फीट होना चाहिए.
मप्र की हवाई पट्टियों यानी 5000 फीट के रनवे पर भी उतर सके.
एक बार में 3704 किमी की उड़ान भर सके.