MP News: मध्य प्रदेश में बिजली विभाग का चक्कर काट रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, अब बिजली के नए कनेक्शन के लिए अप्लाई करना है तो दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. मध्य प्रदेश के 16 जिलों में जनवरी के अंतिम सप्ताह में नए कनेक्शन के आवेदन का भी डिजिटाइजेशन हो जाएगा.


एमपी ऑनलाइन के माध्यम से नए बिजली कनेक्शन का आवेदन संभव हो जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को नई सौगात दी है. सरकार की ओर से इस ऐलान के बाद उन लोगों में खुशी है, जिन्हें बिजाली विभाग का चक्कर लगाने पड़ रहे थे. 


इसके बाद एमपी में ऑनलाइन माध्यम से नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन हो सकेगा. बिजली उपभोक्ताओं को यह सुविधा जनवरी के आखिरी हफ्ते से मिलने लगेगी. बिजली देने वाली कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि कंपनी ने एमपी ऑनलाइन से अनुबंध कर लिया है.


इस डिजिटाइजेशन सुविधा के जरिए लोगों को आवेदन करने में आसानी होगी. इसके अलावा, दफ्तर के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे. उन्हें सारी सुविधा ऑनलाइन मिल जाएंगी. अधिकारियों ने अभी कहा कि प्रायोगिक तौर पर 16 जिलों में सुविधा दी जा रही है. इसके बाद इसका मध्य प्रदेश के और भी जिलों में विस्तारीकरण होगा.


एमपी ऑनलाइन से मिलेगी यह सुविधा


प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि नया बिजली कनेक्शन मिलने के साथ-साथ एमपी ऑनलाइन के माध्यम से गैर कृषि उपभोक्ता का केवाईसी, सीएम-पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी का सत्यापन और पूर्व में विद्यमान कनेक्शन में भार वृद्धि, नाम परिवर्तन आदि सुविधा का लाभ भी मिल सकेगा.


वर्तमान में इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को दफ्तर आना पड़ता है. हालांकि, नए साल के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली इस सुविधा के बाद लोगों की परेशानी कम जरूर हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: Mahakal Mandir: नए साल पर महाकाल में रिकॉर्ड तोड़ दर्शन, साढ़े 6 लाख श्रद्धालुओं ने एक दिन में नवाए शीश