Bhopal: मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार रात 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. सरकार के इस कदम से कई विभागों के सचिव और प्रमुख सचित बदल गए हैं. कुछ आयुक्तों का भी तबादला किया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें भोपाल संभाग के आयुक्त गुलशन बामरा का नाम भी शामिल है. उन्हें पशुपालन और पर्यावरण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. नर्मदापुरम के आयुक्त माल सिंह भयडिया को भोपाल के नए कमिश्नर होंगे. 


किस अधिकारी को मिली कौन सी नई जिम्मेदारी


कर्मचारी चयन मंडल के अध्यक्ष और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव और विकास आयुक्त बनाया गया है. लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव और मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक  नीरज मंण्डलोई को नगरीय विकास और आवास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.


इनके अलावा लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग और पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव और पर्यावरण आयुक्त अनिरुद्ध मुकर्जी को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन और प्रबंधकीय अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. 


लोक निर्माण विभाग का नया प्रमुख सचिव कौन है


वहीं उमाकांत उमराव को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति, सुखवीर सिंह को प्रमुख सचिव लोक निर्माण, मनीष सिंह को प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश निवेश प्रोत्साहन बनाया गया है. इनके अलावा भोपाल के आयुक्त गुलशन बामरा को प्रमुख सचिव पशुपालन और पर्यावरण, संजय गोयल को प्रमुख राजस्व आयुक्त और सीएलआर, जॉन किंग्सली एआर को चिकित्सा शिक्षा का आयुक्त बनाया गया है. जीवी रश्मि को एमडी कृषि मंडी बोर्ड, नर्मदापुरम के आयुक्त माल सिंह भयडिया को भोपाल का कमिश्नर और श्रीमन शुक्ला को नर्मदापुरम का कमिश्नर बनाया गया है.


मध्य प्रदेश सरकार ने इससे पहले दो नवबंर को 2014 बैच के आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार कापसे को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक शिष्टाचार अधिकारी और पदेन उप सचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग बना दिया था. सरकार ने रविवार को ही प्रदेश के 90 नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर कर दिया था.


ये भी पढ़ें 


MP Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ और धार में हुए दो सड़क हादसे, स्कूली छात्र समेत छह लोगों की मौत