MP IAS Transfer: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने लोकसभा चुनाव के पहले प्रशासनिक सर्जरी करना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में चार कलेक्टरों को बदला गया है. जो सरकारी आदेश जारी हुआ है उसके मुताबिक उज्जैन (Ujjain), बैतूल (Betul), गुना (Guna) और नर्मदा पुरम (Narmadapuram) के कलेक्टरों को बदला गया है. इसके अलावा कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई है.
मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. यह फेरबदल नई सरकार के गठन के बाद देखने को मिला है. राज्य सरकार ने चार जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं जबकि संदीप यादव को राज्य का नया जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया गया है. उधर, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से रविवार को आदेश जारी किया गया है जिसमें नर्मदा पुरम जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को उज्जैन का कलेक्टर बनाकर भेजा गया है जबकि उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव बनाया गया है.
इन्हें बनाया गया बैतुल का कलेक्टर
इसी तरह बैतूल कलेक्टर अमन वीर सिंह बेस को हटाकर उन्हें गुना का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का भोपाल से बैतूल बतौर कलेक्टर ट्रांसफर किया गया है. इसी प्रकार इस सोनिया मीणा को नर्मदा पुरम का कलेक्टर बनाया गया है.
उज्जैन के पूर्व संभाग आयुक्त को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उज्जैन के पूर्व संभाग आयुक्त और वर्तमान में राजस्व आयुक्त संदीप यादव को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया गया है. इसी तरह मुख्यमंत्री के सचिव विवेक पोरवाल को राजस्व आयुक्त बनाकर नई पद स्थापना की गई है. वहीं, उज्जैन नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह को भोपाल स्मार्ट सिटी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाकर भेजा गया है. जबलपुर की नगर पालिका आयुक्त स्वप्निल जी वानखेडे को भोपाल में उपसचिव के पद पर जिम्मेदारी दी गई है. जबकि उज्जैन की अपर कलेक्टर प्रीति यादव को जबलपुर के नगर पालिका का आयुक्त बनाया गया है.