Mangubhai Patel Admitted in AIIMS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल (Governor) मंगू भाई पटेल (Mangubhai bhai Patel) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाये गये हैं. उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है. राज्यपाल को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद शनिवार (20 अगस्त) की रात भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. फिलहाल, मंगू भाई पटेल ऑक्सीजन (Oxygen) सपोर्ट पर हैं. एम्स ने मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) जारी कर बताया, डॉक्टर की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य (Health) की निगरानी कर रही है.
रविवार (21 अगस्त) को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्यपाल मंगू भाई पटेल का बॉडी टेम्प्रेचर 98.4 डिग्री, हार्ट बीट (ह्रदय गति) 94 प्रति मिनट और ऑक्सीजन लेवल 93% दर्ज किया गया. जांच के फौरन बाद राज्यपाल को ऑक्सीजन का सपोर्ट दिया गया है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सारे टेस्ट करने के साथ उनका इलाज शुरू किया गया. ऑक्सीजन लेवल 96 प्रतिशत रखने के लिए उन्हें प्रति मिनट ऑक्सीजन दी जा रही है. उनकी कोरोना जांच भी की गई थी. राज्यपाल की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
2 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन
मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर रजनीश जोशी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम राज्यपाल के हेल्थ की निगरानी कर रही है. मंगू भाई पटेल को 2 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन दिया जा रहा है. सुबह मंगू भाई पटेल का सीटी स्कैन कराया गया था. उनको अभी बुखार नहीं है. रात को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने हल्का भोजन किया और अच्छी नींद ली.
सीएम शिवराज सिंह ने लिया स्वास्थ्य का हाल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री (CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल के हेल्थ की जानकारी ली. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया. उन्होंने लिख- मंगुभाई पटेल जी के शीघ्र पूर्णत स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इससे पहले शनिवार (20 अगस्त) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल (Governor) मंगू भाई पटेल (Mangu bhai Patel) के स्वास्थ्य को लेकर एम्स (AIIMS) जाकर मुलाकात किया था.
यह भी पढ़ें