MP News: पिता बनाते हैं पंक्चर, बेटी इंस्टाग्राम पर बन रही 'रिवाल्वर रानी', फोटो हुई वायरल तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ujjain News: उज्जैन की एक लड़की को रिवाल्वर के फोटो खिंचवाना और लोगों को इंप्रेस करना भारी पड़ गया. पुलिस ने लड़की और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
Ujjain Revolver Queen Arrested With Friend: उज्जैन (Ujjain) में एक लड़की को अवैध हथियार के साथ पोज देकर फोटो खिंचवाना और फिर उसे सोशल मीडिया पर डालना भारी पड़ गया. जैसे ही जिलेभर में वो पोस्ट वायरल हुई तो पुलिस ने उसे और उसके हथियार सप्लाई करने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने बताया कि उन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स को प्रभावित करना है मकसद
पासवा सीएसपी एआर नेगी ने बताया कि आरोपी लड़की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. उसने रिवाल्वर के साथ अपनी फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स के प्रभावित करने के लिए किया था. इसी मामले में पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की और लड़की का पीछा किया और उसे उसके दोस्त के साथ पकड़ लिया. वे दोनों स्कूटर पर विक्रम नगर पुल के इलाके में जा रहे थे, वहीं पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्टल भी बरामद किया है.
पुलिस ने मोबाइल लेकर की जांच
पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई हथियार नहीं है. पुलिस ने उनका मोबाइल लिया और फोटो की जांच की. उसके मोबाइल से लड़की की पिस्टल और चाकू पकड़े हुए फोटो मिली. बाद में उसने कबूल किया कि उसने अपने दोस्तों को डराने और धौस दिखाने के लिए हथियार के साथ फोटो खिंचवाई थी. पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 12 बोर का देसी पिस्टल मिली.
लड़की के पिता बनाते हैं पंक्चर
उज्जैन टीआई गजेंद्र पचौरिया के मुताबिक लड़की के पिता मजदूरी कर उसे पढ़ा रहे हैं, वे पंक्चर बनाकर परिवार का गुजारा करते है. जबकि दोनों लोगों में भय पैदा करने के लिए हथियार लेकर लौट रहे हैं. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने बताया कि घर में हथियार रखे हुए थे. पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.