Madhya Pradesh News: ट्रेन में अवैध वसूली करने वाले युवक को जीआरपी ने किया गिरफ्तार, चेकिंग स्टाफ बन करता था ठगी
जीआरपी पुलिस ने, ट्रेन में सरकारी कर्मचारियों के भेष में अवैध वसूली करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, उस पर पहले से ही अवैध वसूली के मामले दर्ज हैं. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
Jabalpur GRP: जीआरपी ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो यात्रियों से चलती ट्रेन में चेकिंग स्टाफ या पुलिस वाला बन कर अवैध वसूली करता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक के खिलाफ जबलपुर जीआरपी थाना में अवैध वसूली के तीन मामले पहले से ही दर्ज हैं, इसके अलावा उस पर कटनी और सतना में भी शिकायतें दर्ज हैं. जीआरपी ने गिरफ्तार आरोपी युवक के पास से 27 हजार रुपए भी बरामद किया है.
जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि, "रेल यात्रियों से इस बात की आए दिन शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कोई युवक रेलवे चैकिंग स्टाफ और पुलिस वाला बताकर यात्रियों से पैसे की ठगी कर रहा है." उन्होंने ने आगे बताया की, "इस मामले से संबंधित तीन शिकायतें पहले ही जीआरपी में दर्ज कराई गई थीं, जिसके चलते जीआरपी की एक टीम गठित की गई."
जीआरपी ने आरोपी को इस तरह से किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी सुनील नेमा ने, आरोपी को पकड़ने वाली टीम के बारे में बात करते हुए बताया कि,इसके लिए मदन महल थाना प्रभारी राजेश राज के साथ जीपी महोबिया, सुशील सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, हरस्वरूप शर्मा, सतेंद्र पटेल व आरपीएफ के केएस रावत और आर सूर्यनाथ यादव को गठित टीम में शामिल किया गया. थाना प्रभारी नेमा ने बताया कि, यह युवक ट्रेन में बीड़ी या सिगरेट पीने वाले और तम्बाकू खाते मिलने वाले यात्रियों को निशाना बनाता था. ऐसे लोगों को पकड़कर बाथरूम के पास ले जाकर अपने आपको को रेलवे चैकिंग स्टाफ या पुलिस वाला बताकर पैसे ऐंठकर आउटर में ट्रेन से उतर जाता था.
थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि, जीआरपी के सामने आरोपी को तलाशना बहुत बड़ी चुनौती थी. उन्होंने आगे बताया, "चूंकि उसकी कोई फोटो नहीं थी. शिकायतकर्ताओं के जरिये बताए गए हुलिया के आधार पर उसकी पतासाजी शुरू की गई. इस दौरान मदन महल स्टेशन पर चैकिंग के दौरान जीआरपी की टीम को बताए गए हुलिया वाला युवक दिखाई दिया, जिसे पकड़ा गया तो वह घबरा गया. जीआरपी थाना लाकर जब उससे पूछताछ की गई तो, उसने अपना नाम पंकज चौकसे बताया, आरोपी युवक होशंगाबाद का निवासी है. सख्ती से पूछताछ में उसने ट्रेनों में यात्रियों को धमकाकर पैसा वसूलने की बात स्वीकार कर ली.
यह भी पढ़ें: