Guna Accident News : देश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी वजह से हर साल हजारों लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा देते है. वहीं हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले से भी एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कार के ट्रक से टकराने पर एक बुजुर्ग और दो महिलाएं की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार सभी लोग एक शादी को अटेंड कर वापस अपने घर जा रहे थे.


ओवरटेक करने पर हुआ हादसा


धरनावाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि हादसा गुना में एक टोल नाके के पास शुक्रवार देर रात को हुई थी. उन्होंने कहा कि झाबुआ निवासी 12 लोगों को ले जा रही कार ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक से टकराने के बाद कार ने तीन बार पलटी खाई.


MP News: जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में 12वीं पास युवक कर रहा था मरीजों का इलाज, एक दिन में इतने रुपये कमाता था


हादसे में तीन की मौत, नौ घायल


इस भायनक हादसे में कार सवार 63 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और 45 तथा 58 साल उम्र की दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. अरुण सिंह भदौरिया ने आगे बताया कि, इस भयंकर हादसे में कार में सवार नौ अन्य लोग भी घायल हो गए है, जिन्हें पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि ये लोग गुना के पास डुमरी गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे.


Khandwa News: खंडवा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपयों का सामान जलकर खाक