Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश के गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले सांसद केपी यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है. सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके समर्थक क्षेत्र में पार्टी का माहौल खराब कर रहे हैं. वे बैठक में नहीं आते हैं. उन्होंने आरोप लगया कि सिंधिया एवं उनके समर्थकों द्वारा बुलाई गई बैठकों या आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के निष्ठावान नेताओं को नहीं बुलाया जाता.


पत्र में कही ये बात
बीजेपी सांससद केपी यादव ने पत्र में लिखा है कि यहां तक की सांसद होने के बावजूद मेरे क्षेत्र के कार्यक्रमों में मुझे नहीं बुलाया जाता. मेरे ही क्षेत्र के शिलालेखों में सांसद होने के नाते ना मेरा नाम लिखा जाता और ना मुझे बुलाया जाता. यादव ने लिखा कि इस स्थिति को काबू में नहीं किया गया तो बीजेपी को नुकसान होगा और व्यक्तिगत निष्ठा को तवज्जो मिलने लगेगी. 


नेतृत्व से की मांग
केंद्र और राज्य में सिंधिया एवं उनके समर्थकों मिल रहे अहमियत की वजह से बीजेपी सांसद यादव को अपने ही क्षेत्र में संघर्ष करना पड़ रहा है. इससे पहले शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी को लेकर सिंधिया और यादव आमने सामने आ चुके हैं. दोनों तरफ से बयान बाजी और पत्र बार भी चला था. यादव ने नड्डा को लिखा है कि पार्टी के कार्यक्रमों के संदर्भ में पोस्टर बैनरओं को लगाते समय भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता. पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी स्थान नहीं दिया जाता है. उन्होंने लिखा कि सिंधिया समर्थक मंत्री पार्टी सिद्धांतों के विपरीत काम कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी के नेतृत्व से समन्वय स्थापित करने की अपेक्षा की है.


ये भी पढ़ें-


Bijapur News: नक्सलियों ने सड़क बनाने में लगी 3 गाड़ियों को फूंका, मजदूरों को बंधक बनाकर दे दी ये धमकी


Sehore News: निलंबित टीआई ने दी महिला नायब तहसीलदार को धमकी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी ने किया हस्तक्षेप