Guna 3 Policeman Murder Case: गुना पुलिस कर्मी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी जिया और सोनू का इलाज जारी है. इन दोनों ने कोर्ट जाते समय पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की थी. जिसके बाद  जवाबी कार्रवाई में पुलिस को इन पर गोलियां चलानी पड़ी.  मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाई जिस अंदाज में पूरी हुई उसकी तुलना यूपी पुलिस की कार्यशैली से जोड़कर देखी जाने लगी है.


शिकारियों की गोलीबारी में 3 पुलिसकर्मियों की हो गई थी मौत


बता दें कि गुना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर आरोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सपा बरखेड़ा गांव के पास शहरोक रोड पर शिकारियों द्वारा की गई गोलीबारी में शनिवार तड़के तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. ये पुलिसकर्मी सूचना मिलने पर इन शिकारियों को पकड़ने गए थे. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस घटना में शामिल आठ में से दो शिकारियों को बाद में पुलिसकर्मियों द्वारा शनिवार को ही अलग-अलग गोलीबारी में मार दिया गया था, जबकि दो अन्य शानू उर्फ शफाक खान (27) और मोहम्मद जिया खान (28) को शनिवार देर शाम एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया.


गुना के एसपी ने क्या कहा?


गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों जिया व शानू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने हथियार एवं शिकार किए गये कुछ हिरण को राघौगढ के जंगलों में छिपाकर रखा है, जिसके बाद इसकी बरामदगी के लिए पुलिस उन्हें रविवार दोपहर वहां एक पुलिस जीप से ले जा रही थी.उन्होंने कहा कि इसी दौरान रास्ते में भोढनी की घाटी आने पर शानू ने स्टेयरिंग पर झपट्टा मारकर जीप को अचानक मोड़ दिया, जिससे वाहन सड़क से नीचे उतरकर पलटते-पलटते बचा. मिश्रा ने बताया कि तभी दूसरे आरोपी जिया ने वाहन में बैठे बजरगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल की शासकीय पिस्तौल को छीनने का प्रयास किया. इस कार्रवाई में अग्रवाल एवं वाहन चालक आरक्षक दीपक ओझा घायल हो गये.


भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों को पुलिस ने किया घायल


एसपी ने आगे बताया कि इस संघर्ष के बाद दोनों आरोपी पुलिस जीप से निकलकर भागने लगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस बल द्वारा चेतावनी देते हुए पहले हवाई फायर किया, लेकिन जब वे नहीं रूके, तो पुलिस ने उचित बल प्रयोग करते हुए दोनों आरोपियों के पैरों में गोलियां मारकर घायल कर दिया और उन्हें पुन: दबोच लिया. मिश्रा ने बताया कि दोनों घायलों का आरोन के शासकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. साथ ही घायल उपनिरीक्षक अग्रवाल और चालक ओझा का भी अस्पताल में भर्ती हैं.


उन्होंने कहा कि गुना जिले में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या के आरोप में अभी भी चार आरोपी एक पुलिस की रायफल के साथ फरार हैं और लगभग 300 से अधिक पुलिस बल उनकी तलाश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: आज दिल्ली से यूपी और एमपी तक 1 लीटर Petrol-Diesel की क्या है कीमत? चेक करें लेटेस्ट रेट


Sehore News: BJP महिला मोर्चा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त, सीएम शिवराज ने किया ये बड़ा एलान