Madhya Pradesh Gwalior Crime Branch: ग्वालियर में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने एक ऐसे इंटरनेशनल गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अभी तक ढाई सौ से ज्यादा अमेरिकी लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बहोड़ापुर के आनंद नगर में एक मकान पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां पर फर्जी तरीके से चल रहे इंटरनेशनल कॉल सेंटर (International Call Center) का भंडाफोड़ किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आगरा निवासी आशीष, आकाश, कुणाल सिंह, तरुण कुमार, अहमदाबाद के रोहित शर्मा, सागर और मोनिका को गिरफ्तार किया है. 


ऐसे करते थे ठगी 
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो विदेशी लोगों को लोन दिलाने के नाम पर फंसा लेते थे. इसके बाद वो अपने कमीशन के रूप में उनसे इंटरनेशनल गिफ्ट वाउचर जैसे अमेरिकन एक्सप्रेस, बेस्ट बाय, एप्पल, बनीला वीजा आदि ले लेते थे. विदेश से मिले गिफ्ट वाउचर को ये गिरोह शॉपिंग के जरिए केश में बदल देता था. 


MP News: सिंगरौली में शख्स ने की गंदी हरकत, गुस्साई महिला ने कर दी लात-घूसों की बरसात


फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अभी तक ढाई सौ से ज्यादा अमेरिकी लोगों को चूना लगाया है. आरोपियों की इंग्लिश काफी अच्छी है.  आरोपी ZOOM और वीडियो कॉल के जरिए खुद को लैंडिंग क्लब अमेरिका का एजेंट बताकर यूएसए के नागरिकों से बात करते थे. इसके बाद उनकी बैंक डिटेल और सिक्योरिटी नंबर हासिल कर लेते थे, जिसके बाद कमीशन के नाम पर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था.




करोड़पति बनने की ख्वाहिश ने बनाया अपराधी
अधिकांश आरोपी युवा वर्ग के होने के साथ-साथ वेल एजुकेटेड भी हैं. वो कम समय में करोड़पति बनना चाहते थे. उनके शौक भी काफी महंगे थे, इसी वजह से वो अपराध की दुनिया में कूद गए. बताया जाता है कि पूरा गिरोह गुजरात से संचालित किया जाता था और ग्वालियर में बैठकर आरोपी अमेरिका के लोगों को चूना लगाते थे. 


ये भी पढ़ें: 


MP Politics: 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए खास प्लान पर काम कर रही है BJP, जानें कहां है फोकस