KBC 13: सीजन की तीसरी करोड़पति बनकर ग्वालियर की गीता सिंह गौर ने कायम की मिसाल, कम उम्र में शादी के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली गीता सिंह गौर ने एक मिसाल कायम कर दी हैं. बता दें कि उन्होंने केबीसी 13 में दो लाइफलाइन का यूज किए बिना ही 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं.
Gwalior News: सोनी टीवी पर आने वाले अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) को अब सीजन की तीसरी करोड़पति मिल गई है. जी हां आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली गीता सिंह गौर (Geeta Singh Gaur ) ने दो लाइफलाइन का यूज किए बिना ही शो में 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं. सिंपल सी रहने वाली हाउस वाइफ गीता ने 1 करोड़ रुपए जीतकर सभी महिलाओं के लिए मिसाल कायम की है. बता दें कि गीता को 1 करोड़ रुपए के साथ एक कार भी मिली है.
ये था 7 करोड़ का सवाल
1 करोड़ रूपए जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने गीता सिंह से 7 करोड़ का जो सवाल पूछा था वो था - ‘इन में से कौन सा एक नाम अकबर के उन तीनो पोतों के नामों में से नहीं है जिन्हे जेशुईट पादरियों को सौंपने के बाद इसे बना दिया गया था?” सवाल के चार ऑप्शन थे- डॉन फेलिपे, डॉन हरिके, डॉन कार्लोस, डॉन फ्रांसिस्को. और इसका सही जवाब था- डॉन फ्रांसिस्को. लेकिन गीता के इसका सही जवाब नहीं पता था और वो कोई लाइफलाइन भी यूज नहीं करना चाहती थी. इसलिए उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया.
शादी के बाद पूरी की पढ़ाई
बता दें कि शो में 1 करोड़ रुपए जीतने वाली गीता की शादी छोटी सी उम्र में कर दी गई थी. और शादी के बाद पति के साथ से उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि, "जब केबीसी शुरू हुआ, तब से मैंने सोचा था कि मुझे किसी दिन इस मंच पर पहुंचना है. मैंने खुद से कहा कि अगर मैं वहां पहुंची तो पूरी दुनिया में अपनी एक पहचान बनेगी. इसके लिए मैं पिछले 16-17 सालों से तैयारी कर रही हूं. मैंने इस शो के लिए कई बार कोशिश की, यहां तक कि इसके लिए कई बार ऑडिशन भी दिया था.” गीता जीते हुए पैसों से परिवार के लिए कुछ करना चाहती हैं और खेती में भी इन्वेस्ट करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें-
Chhath Puja 2021: CM हेमंत सोरेन ने दी छठ की शुभकामनाएं, ट्वीट कर कहा- करता हूं खुशहाल जीवन की कामना