Gwalior Municipal Corporation: ग्वालियर (Gwalior) में नल का बिल न भरने वाले एक व्यक्ति से वसूली (Recovery) के लिए निगम ने अजीब एक्शन लिया है. वसूली करने के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) ने उसकी भैंस (Buffalo) की ही कुर्की कर ली. अपनी तरह का यह अजीबोगरीब मामला देखने में आया है.
क्या है मामला
- इस समय ग्वालियर नगर निगम लगातार वसूली अभियान चला रही है. इस दौरान नगर निगम का वसूली करने का एक अनोखा अंदाज सामने आया है.
- शहर में रहने वाले एक उपभोक्ता के द्वारा जलकर का भुगतान न करने पर नगर निगम ने उसके घर बंधी भैंसों की कुर्की करके गौशाला भिजवा दिया. लेकिन बाद में उपभोक्ता राजेंद्र पाल ने नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल से गुजारिश की. उसके बाद नल के बिल का भूतान कराया. तब जाकर नगर निगम ने उसकी भैसों को वापस किया.
किसपर हुई कार्रवाई
- दरअसल, इस समय ग्वालियर नगर निगम का वसूली अभियान चल रहा है. इस दौरान नगर निगम लगातार उन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई कर रही है जो बिल नहीं भर रहे हैं. इसी दौरान शहर के दर्पण कॉलोनी में रहने वाले राजेंद्र पाल के यहां 82 हजार रुपए की बकाया वसूली करने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची थी.
- जब राजेंद्र पाल ने राशि भुगतान न करने के लिए कहा तो नगर निगम की टीम ने उपभोक्ता के घर पर बंधी तीन भैंस को कुर्क कर लाल टिपारा गौशाला में भिजवा दिया.
- उसके बाद उपभोक्ता राजेंद्र पाल ने बिल की राशि जमा की. तब जाकर नगर निगम ने उपभोक्ता की तीन भैंसों को वापस किया.
- नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल का कहना है कि इस समय शहर में वसूली अभियान चल रहा है. ऐसे में शहर में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने कई सालों से जलकर का भुगतान नहीं किया है. नल कर का भूगतान नहीं करने वालों पर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें-