हैकर्स के निशाने पर एमपी के IAS, कलेक्टर की फेक आईडी बनाकर लोगों से की जा रही ठगी
MP Crime News: मध्यप्रदेश में साइबर जालसाज बड़ी ही तेजी के साथ एक्टिव है. इन दिनों एमपी के कई कलेक्टरों के फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की ठगी की जा रही है.
MP Cyber Crime News: साइबर जालसाजों के निशाने पर इन दिनों मध्यप्रदेश के कलेक्टर हैं. जबलपुर, धार, सिवनी, उमरिया और शहडोल के कलेक्टरों के फेक अकाउंट के बाद अब अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर का फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है. ये जालसाज लोगों को व्हाट्सएप मैसेज कर पैसों की मांग कर रहा है.
मध्यप्रदेश में साइबर जालसाज बड़ी ही तेजी के साथ एक्टिव है. अब तक ये जालसाज आम लोगों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर पैसों की डिमांड करते थे, लेकिन अब इन जालसाजों ने प्रदेश के अफसरों के सोशल मीडिया के फर्जी अकाउंट बनाना शुरू कर दिए हैं. अफसरों के नाम से बनाए गए अकाउंट से ये जालसाज आसानी से पैसे हड़प रहे हैं. इन जालसाजों ने इस बार अलीराजपुर कलेक्टर के व्हाट्सएप अकाउंट को हेक कर लिया है.
जबलपुर कलेक्टर के रिश्तेदार से हड़पे पैसे
दो-तीन दिन पहले साइबर जालसाजों ने जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया था. इस अकाउंट के माध्यम से जालसाजों ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम पर एक रिश्तेदार से 25000 रुपये की ठगी की थी. जब इसकी भनक कलेक्टर को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत की, जिसके बाद साइबर सेल की टीम इस फर्जी व्यक्ति की तलाश कर रही है. इधर जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने तुरंत आईडी ब्लॉक की.
धार कलेक्टर ने जारी किया अलर्ट
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नाम पर भी कुछ दिन पहले एक व्हाट्एप अकाउंट बनाया गया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने कलेक्टर के फोटो का उपयोग कर लोगों को मैसेज किया और पैसों की डिमांड की. फ्रॉड के लिए जालसाज ने श्रीलंका का नंबर इस्तेमाल किया था. इसके बाद कलेक्टर ने एक अलर्ट मैसेज जारी किया, जिसमें उन्होंने किसी अज्ञात व्यक्ति के मैसेज कर पैसे मांगने की बात कही और बताया कि ऐसा मैसेज आने पर जरूर शिकायत करें.
प्रमुख सचिव की आईडी हैक
जून महीने में मध्य प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव संजय दुबे की फेसबुक आईडी हैक की गई थी. इसके बाद हैकर्स ने फेसबुक के माध्यम से मध्य प्रदेश में मिली बीजेपी की जीत को शिवराज सिंह चौहान की जीत लिखकर स्क्रीनशॉट लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
ये भी पढ़े: CM मोहन यादव अधिकारियों की गलती पर लेते हैं एक्शन, सरकार बनने के बाद इतने अफसरों पर गिरी गाज