Madhya Pradesh Indore Harsh Firing: इंदौर (Indore) के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता के बेटे की बारात निकल रही थी. बारात जब दुल्हन के यहां पहुंची तो तोरण मारने के पहले जमकर फायरिंग (Firing) की गई. ये मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर में बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बीजेपी नेता के बेटे की बारात में की गई हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) चर्चा का विषय बन गई है. बुधवार रात हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रहा है.


रास्ते भर की गई फायरिंग 
दरअसल, पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र का है जहां बुधवार रात बीजेपी नेता निहाल सिंह चौहान (Nihal Singh Chouhan) के बेटे की बारात निकाली जा रही थी. बेटे अभिषेक की बारात हीरा नगर क्षेत्र से होते हुए एमआर 10 के पास दुल्हन के घर होते हुए थाना बाणगंगा क्षेत्र के निर्वाणा गार्डन जा रही थी. वहीं, इस पूरी बारात में रास्ते भर फायरिंग की गई. जिसका वीडियो बुधवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बता दें कि, बारात में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे और पुलिस को कानोंकान खबर तक नहीं लगी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी अन्यथा बड़ा हादसा होने में देर नहीं होती.




पुलिस ने कही ये बात
वहीं, जब इस वीडियो के बारे में बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना है कि इस तरह की कोई खबर नहीं है ना ही हमारे पास ऐसी कोई शिकायत आई है. 


बीजेपी विधायक के करीबी हैं निहाल सिंह चौहान
गौरतलब है कि, बीजेपी नेता निहाल सिंह चौहान बिजेपी विधायक के करीबी माने जाते हैं, जिसके चलते किसी की तरफ से कोई शिकायत अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल, हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.


ये भी पढ़ें: 


Exam Special Train: जबलपुर और नांदेड़ के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल


MP News : नौकर ने सात साल की बच्ची के साथ रेप के बाद किया मर्डर, परिजनों के साथ बच्ची को खोजने का नाटक भी करता रहा आरोपी