MP News: Corona की चौथी लहर की आंशका के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों से की जा रही है ये अपील
Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की चौथी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर रहा है. आम लोगों से अपील की जा रही है कि वो सतर्क रहें.
Madhya Pradesh Corona Fourth Wave: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के चलते स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा आम लोगों को सचेत करने वाले संदेश सामने आ रहे हैं. हालांकि, कोरोना का भय और प्रभाव दोनों ही कम होने की वजह से अभी इसे पूरी तरह गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में एक बार फिर कोरोना (Covid-19) के मरीज सामने आ रहे हैं. इनमें राजधानी भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) और धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) के मामले प्रमुख रूप से शामिल हैं. चौथी लहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर रहा है लेकिन अभी भी आम लोगों से अपील की जा रही है कि वो सतर्क रहें.
स्वास्थ्य अमले को किया गया सचेत
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक स्वास्थ्य अमले को सचेत कर दिया गया है, लेकिन आम लोगों की सतर्कता काफी जरूरी है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उज्जैन के सरकारी अस्पताल का दौरा किया गया था. इस दौरान कई अनियमितता सामने आईं थी, जिसे लेकर चिकित्सकों ने ये भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में लापरवाही नहीं दिखेगी. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक कोविड को लेकर जो वैक्सीनेशन हुआ है उससे भी काफी हद तक बीमारी पर रोक लगी है. अभी उज्जैन में 2 सक्रिय मरीज मौजूद हैं, लेकिन इन मरीजों की संख्या गुणात्मक रूप से बढ़ने की वजह से कुछ ही दिनों में आंकड़ा ऊपर पहुंच जाता है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के उन जिलों में काफी एहतियात बरता जा रहा है, जहां पर पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं.
वैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही पड़ सकती है महंगी
कोरोना स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसपी सोनानिया के मुताबिक वैक्सीनेशन कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर और महत्वपूर्ण कदम है. लोगों को वैक्सीनेशन की ओर पूरी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. जिन लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है उनके संक्रमित होने के बावजूद तबीयत अधिक नहीं बिगड़ी है, इसलिए जिन लोगों का अभी वैक्सीनेशन होना है, उन्हें सबसे आगे जाकर लाभ उठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Khargone Curfew: मध्य प्रदेश के खरगोन से 24 दिन बाद हटाया गया कर्फ्यू, प्रशासन ने लिया फैसला