कोरोना महामारी पिछले दो साल से पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है. भारत में भी इस जानलेवा बीमारी ने कितने घरों को उजाड़ दिया है और कितने ही मासूमों को अनाथ कर दिया है. वहीं देश का स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से जंग जीतने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जी-जान से जुटा हुआ है. हाल ही में मध्य प्रदेश के शहडोल से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर हर कोई स्वास्थ्य कर्मियो को दिल से सलाम कर रहा है.


मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशादलय ने शेयर की हैं तस्वीरें


दरअसल मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशादलय द्वारा कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ स्वास्थ्यकर्मी खेतों में जाकर लोगों को कोरोना का टीका लगा रहे हैं. इन्ही दिल छू लेने वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वास्थ्य निदेशादलय ने लिखा है, “यूं छुपके बैठ न इंतजार करो, आगे आओ अपना बचाव करो. कुछ यही संदेश देते हुए शहडोल में स्वास्थ्य विभाग के जुझारू कार्यकर्ता घर खलिहान में जा-जाकर लोगों को कोविड से सुरक्षा का टीका लगा रहे हैं.”






मध्य प्रदेश में 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन


बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 9 करोड़ 29 लाख 38 हजार लोगों को कोरोना के खिलाफ टीका दिया जा चुका है. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 5 करोड़ 15 लाख 67 हजार 497 है. तो वहीं दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 4 करोड़ 13 लाख 70 हजार 798 है. वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना को हराने के लिए हर दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसी प्रयास के तहत स्वास्थ्य विभाग घर-घर ही नहीं बल्कि खेतों खलिहानों में जाकर लोगों को टीका लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पड़ेगी ठंड, पटना का न्यूनतम तापमान अभी रहेगा दस डिग्री के ऊपर


Railway News: रेलवे ने कई ट्रेनों में अनरिजर्व टिकट पर यात्रा को दी इजाजत, ट्रेनों की सूची यहां देखें