Madhya Pradesh News: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तालाब में तब्दील हुईं सड़कें, लोगों का मछली पकड़ते हुए Video Viral
Indore Rain: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिनों हुई झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. पश्चिमी इंदौर का सिरपुर तालाब भारी बारिश से लबालब हो चुका है.
Indore News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में बीते हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ चुके हैं, तो वहीं सड़के अब तालाब में तब्दील हो चुकी है. लेकिन अब बारिश बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोगों द्वारा काफी देखा जा रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में
इंदौर अब बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन सड़कें अभी भी लबालब भरी हुई हैं. इसी बीच एक काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स हाथ में जाल लिए सड़क पर मछलियों को पकड़ता दिखाई दे रहा है. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग उसकी सहायता कर रहे हैं. दरअसल पश्चिमी इंदौर का सिरपुर तालाब भारी बारिश से लबालब हो चुका है. ओवरफ्लो होने के बाद यहां से जमकर पानी बह रहा है. जिसके कारण ये पानी सड़कों पर बह निकला. जिसकी वजह से तालाब में मौजूद मछलियां भी बाहर आ गईं. लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए मछलियों को सड़क पर जाल बिछाकर पकड़ लिया. वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
13 इंच से ज्यादा बारिश
इंदौर में अब बारिश का दौर थम गया है, लेकिन बीते दो दिनों में इंदौर में 13 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. ऐसे में आसपास के इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिल रहा है. इंदौर के कृष्णपुरा छत्री के नजदीक और आसपास के इलाकों में जलजमाव हुआ. यहां निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को बाहर निकालने में परेशानी भी हुई. इंदौर नगर निगम के दस्ते ने लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.
स्थानीय नेताओं ने संभाला मोर्चा
भारी बारिश के बीच स्थानीय नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है, राउ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा अपनी टीम को लेकर एक्टिव हो गए थे. यहां तक की खुद ही फावड़ा हाथ में लेकर उन्होनें पानी की निकासी का रास्ता बनाया. तो वहीं कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी लोगों के बीच दिखाई दिये.और आसपास की निचली बस्तियों में निकले और लोगों को रेस्क्यू करने के अभियान की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें
MP Rain: मालवा-निमाड़ अंचल में बाढ़ जैसे हालात, झाबुआ में 2 की मौत, आज भी बारिश का अलर्ट