MP Weather News: एमपी के कई जिलों में तेज बारिश, शिप्रा नदी का बढ़ा जलस्तर, आस-पास के मंदिर पानी में डूबे
एमपी के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. वहीं उज्जैन में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा गया जिससे रामघाट के आस-पास के मंदिर पानी में डुबे गए.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों में एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है. वहीं उज्जैन (Ujjain) में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा गया है. इससे रामघाट के आस-पास के मंदिर पानी में डुब गए हैं. दूसरी तरफ राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित कई जिलों में कल से ही झमाझम बारिश हो रही है. वहीं कई जिलों में आज सुबह से तेज बारिश शुरू हो गई.
इन जगहों पर भी भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश के आसार जताए हैं. यहां आज भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सागर संभाग के जिलों में तथा विदिशा, रायसेन, सीहोर, रतलाम, राजगढ़, उज्जैन, नीमच, सतना ,छिंदवाड़ा, सिवनी मंडला बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है. जबकि कई जिलों में गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की भी पूरी संभावना है.
#WATCH मध्य प्रदेश: उज्जैन में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा। रामघाट के आस-पास के मंदिर पानी में डुबे। pic.twitter.com/BTwQfrcbaq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2022
मध्य प्रदेश में बारिश से हाल बेहाल
मध्य प्रदेश के रतलाम में बारिश के बाद पूरे शहर की सूरत ही बदल गई. कई इलाके पानी से भर गए. थोड़ी देर की बारिश के बाद लोगों के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो गई. बाजार की सड़कों पर पानी का कब्जा हो गया. भारी बारिश से सड़कें लबालब भर गईं. लोग इसी जल भराव के बीच अपनी जरूरतों के लिए आते जाते दिखे. इस आफत से दुकानदार भी बच नहीं सके. एमपी के डिंडोरी में कई नदी नाले उफान पर आ गए. नदी में इस तरह का उफान आया कि उसके ऊपर बना पुल डूब गया.