Khandwa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर (Omkareshwar) एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है इस वीडियो में तीर्थ नगरी की सड़कों पर गाड़ियां तिनके की तरह बहती नजर आ रही है. बता दें कि सोमवार को ओंकारेश्वर में मूसलाधार बारिश हुई थी जिसके बाद क्षेत्र में जलजमाव हो गया. ऐसे में गजानन आश्रम के सामने की सड़क तालाब में तब्दील हो गई. साथ ही गौमुख घाट पर नाला इतना उफान पर आ गया कि सड़क के बीच में खड़ी बाइक पानी में बहने लगी.
पानी में बही बाइक और कार
खंडवा स्थित तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई. इससे संपूर्ण तीर्थनगरी के प्रमुख मार्गों की हालत खराब हो गई. गजानन आश्रम के सामने सड़क तालाब में बदल गई वहीं गौमुख घाट का नाला इतना ऊफान पर आया की उसमें आधा बाइक और कार बह गई. आसमान से बरसती इस मूसलाधार मुसीबत ने लोगों को परेशान कर दिया है. बेहिसाब हुई इस बरसात ने लोगों को बेहाल कर दिया है.वहीं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है.
ऊफान पर नदी और नाले
वहीं ओंकारेश्वर के ब्रम्हपुरी क्षैत्र के गजानन आश्रम के सामने वाली सड़क तालाब में तब्दील हो गई. यहां स्थित अस्थाई दुकानों में भी पानी भर गया. वही गौमुख घाट पर स्थित नाला अचानक ऊफान पर आ गया कि लोग संभल पाते इससे पहले ही आधा दर्जन दो पहियां वाहन पानी के तेज बहाव में बह गये. हालांकि बारिश थमने के बाद बहाव में दूर जाकर रुके वाहनों को वापस वाहन मालिकों द्वारा ऊठा लिया गया.
वहीं इस घटना का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो ने तीर्थ नगरी में नगर परिषद की पोल खोल दी है. बारिश से पहले बड़े नालों की सफाई का दावा करने वाली परिषद इस पूरी घटना में बेबस नजर आई.
Indore News: इंदौर से 41 लाख के सोने का पार्सल नहीं पहुंचा राजकोट, हिरासत में कूरियर कंपनी के दो लोग