MP News: मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश थमी हुई है. जिसके चलते बीमारियों और उमस से लोग परेशान थे, लेकिन बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश में मौसम बदलाव देखने को मिला है. जिसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. बीते दिनों की बारिश के ब्रेक के बाद फिर से बारिश शुरू हो गया है. जिससे कई इलाकों के जलमग्न होने की संभावना बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश के अंदर कई इलाकों में भारी बारिश की सूचना मिली है. राजधानी भोपाल में बारिश के चलते भदभदा डैम के गेट खोलकर बड़े तालाब का पानी निकालना पड़ गया है. मौसम विभाग ने रक्षाबंधन के दिन भारी बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों में हो रही बारिश
इसके अलावा राजधानी भोपाल सहित बैतूल, सागर, दमोह ,इंदौर उज्जैन क्षेत्रों में भी भारी बारिश की जानकारियां मिल रही हैं. यह सब पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्पन्न होने वाले सिस्टम पर निर्भर होने वाली बारिश का कारण हो सकता है. ग्वालियर चंबल संभाग से लेकर मालवा तक कई स्थानों पर बारिश की जानकारियां मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में तेज बारिश का दौर प्रारंभ होने वाला है. मौसम विभाग ने 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक जोरदार बारिश की संभावना जताई है.


Singrauli News: सिंगरौली के इस गांव में डायरिया के प्रकोप से मचा हड़कंप, बीमारी से तीन लोगों की मौत

प्रदेश में हो चुकी है 21 इंच बारिश
अब तक मध्य प्रदेश के अंदर औसत 21 इंच बारिश हो चुकी है. जोकि सामान्य से अच्छी मानी जा रही है मौसम वैज्ञानिक एम एस तोमर का मानना है कि इस बार रक्षाबंधन के दिन भारी बारिश की संभावना हो सकती है क्योंकि जिस प्रकार का माहौल वातावरण में तैयार हो रहा है वह बारिश के सिस्टम को सक्रिय कर रहा है. जिसके चलते आने वाले एक हफ्ते में तेज बारिश की पूरी-पूरी संभावना रहने वाली है. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित मालवा के कई इलाके और निमाड़ क्षेत्र इस समय भरपूर बारिश के दौर से गुजर रहा है.


Singrauli News: कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की महिला टीचर ने दी छात्राओं को गाली, डीएम ने दिए जांच के आदेश