MP Weather News: मध्य प्रदेश के रायसेन, भोपाल सहित 16 जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, खतरे के निशान पर बह रही है नर्मदा
MP News: पिछले 24 घंटे में रायसेन में 168 मिमी, पंचमढ़ी में 140.2, भोपाल शहर में 132.3, जिले में 123.7, नर्मदापुरम में 89.9, नरसिंहपुर में 67, गुना में 64.3, जबलपुर में 61.4 बारिश दर्ज की गई.
MP Flood News: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. मध्य प्रदेश के 16 जिलों में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं अन्य जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. मौसम विभाग ने रायसेन, पंचमढ़ी, नर्मदापुरम, भोपाल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
इन जिलों में हुई अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में 16 जिलों में अधिक बारिश दर्ज की गई है. इनमें रायसेन में 168 मिमी, पंचमढ़ी में 140.2, भोपाल शहर में 132.3, जिले में 123.7, नर्मदापुरम में 89.9, सागर में 81, ग्वालियर में 76.2, मंडला में 71.2, नरसिंहपुर में 67, गुना में 64.3, जबलपुर में 61.4, बेतूल में 59.8, शिवपुरी में 55, दमोह में 57, रतलाम में 54, उज्जैन में 39 सिवनी में 29.8, खंडवा में 24.2, उमरिया में 22. 4, छिंदवाड़ा में 19.6, नया गांव में 19.3, खरगोन में 14, दतिया में 12.2, सतना में 11, धार में 19.3, इंदौर में 16.1, सीधी में 2.6, खजुराहो में 6 मिमि वर्षा दर्ज की गई है.
फसलों के खराब होने की आशंका
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर न थमने की वजह से कई जिलों में फसलों के खराब होने का अंदेशा बढ़ गया है. सब्जी व्यापारी उत्सव सोलंकी के मुताबिक सब्जियों की फसल पर भी अतिवृष्टि का असर पड़ रहा है. फसलें खराब होने के साथ-साथ स्वाद पर भी असर पड़ने की पूरी संभावना है. इसके अलावा सब्जियों के दाम बढ़ने की भी पूरी संभावना है. ग्रामीण इलाकों से सब्जियों की आवक पहले से काफी कम हो रही है. ऐसा ही चलता रहा तो मांग अधिक होने पर सब्जियों की पूर्ति नहीं होने से दाम बढ़ जाएंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या अपील की है
इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सोमवार से भारी बारिश हो रही है. उन्होंने मंगलवार को भी कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि सोमवार से भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम्, अशोकनगर, गुना, सागर और विशेषकर नर्मदा के कैचमेंट एरिया में मण्डला, डिण्डोरी से जबलपुर, हरदा,नर्मदापुरम से लेकर सीहोर और रायसेन तक भी भारी बारिश हुई है.