MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) में छह नवनियुक्त जजों (Judges) की नियुक्ति के बाद नए सिरे से पदस्थापना के आदेश जारी हुए हैं. हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल सहित जिला न्यायालयों के छह जजों की नई पदस्थापना की गई है. जबलपुर (Jabalpur) में पदस्थ रजिस्ट्रार सतर्कता कृष्णमूर्ति मिश्र को हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है.
किसको कहां भेजा गया
हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर में पदस्थ न्यायमूर्ति सुनीता यादव को ग्वालियर बेंच भेजा गया है. इसी कड़ी में नवनियुक्त न्यायाधीश मिलिंद रमेश फड़के को ग्वालियर में पदस्थ कर दिया गया है. जबकि नवनियुक्त न्यायाधीश अमरनाथ केशरवानी को इंदौर बेंच में पदस्थ किया गया है. वहीं चार नवनियुक्त न्यायाधीश मनिंदर सिंह भट्टी, न्यायमूर्ति द्वारकाधीश बंसल, प्रकाश चंद्र गुप्ता व दिनेश कुमार पालीवाल को मुख्यपीठ जबलपुर में ही पदस्थ रखा गया है.
कब करेंगे ज्वाइन
इसी प्रकार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने रजिस्ट्रार जनरल सहित छह न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. हाईकोर्ट मुख्यपीठ जबलपुर में पदस्थ रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी को उज्जैन के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है. जबकि जबलपुर में पदस्थ रजिस्ट्रार सतर्कता कृष्णमूर्ति मिश्र को रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है. इसी तरह सुबोध कुमार जैन को मुरैना से स्थानांतरित कर इंदौर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं राजाराम भारतीय को बालाघाट से मुरैना, हितेन्द्र सिंह सिसोदिया को नरसिंहपुर से टीकमगढ़ और दिनेश चंद्र थपलियाल को भिंड से स्थानांतरित कर बालाघाट का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. सभी जजों को तीन मार्च से पहले नवीन पदस्थापना में ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-