जबलपुर: लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) को 6 नए न्यायाधीश ( Judge) मिल गए.सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम से स्वीकृति मिलने के बाद तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की मुख्य खंडपीठ जबलपुर में इन सभी जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.


हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आर वी मलिमथ द्वारा सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. बता दें कि अधिवक्ताओं के बीच से जबलपुर के मनिंदर सिंह भट्टी,ग्वालियर के डीडी बंसल और इंदौर के मिलिंद फड़के जज बने है,जबकि सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम द्वारा बालाघाट से जिला जज अमरनाथ केशरवानी, उज्जैन से जिला जज प्रकाश चंद्र गुप्ता और इंदौर के जिला जज दिनेश कुमार पालीवाल को पदोन्नत करके हाईकोर्ट जज बनाया है.


शपथ ग्रहण समारोह में तमाम अधिवक्ता रहे मौजूद
जबलपुर हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त जजों के परिजन,अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.कोरोना वायरस की दस्तक के बाद पहला मौका है,जब शपथ ग्रहण समारोह में तमाम अधिवक्ताओं की मौजूदगी में आयोजित किया गया.


 



6 नए जज मिलने के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या हुई 35
यहां बता दें कि 6 नए न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कुल 35 जजों की संख्या हो गई है. जबकि कुल स्वीकृत पदों की संख्या 53 है.यानी अभी भी 18 जजों के पद खाली हैं.माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति के बाद लंबित मामलों के निपटारे में कुछ हद तक राहत मिल सकती है लेकिन अभी भी 18 जजों की पद खाली है,जिससे न्यायिक कामकाज प्रभावित रहेगा.


ये भी पढ़ें


MP PM Awas Yojana: एमपी में अब तक गरीबों के लिए तैयार हुए 23 लाख घर, इतने लाख बनाने का है लक्ष्य