मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले 1255 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मागें थे. एमपी हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट 2021 के तहत बारह सौ से ऊपर पदों पर स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट की भर्ती होनी है. इस बाबत नोटिस कुछ समय पहले प्रकाशित हुआ था लेकिन इन पदों के लिए आवेदन आज यानी 30 नवंबर 2021 से शुरू हुआ है. अगर आप भी एमपी हाईकोर्ट के इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो एमपी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो गया है.


मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के ये पद विभिन्न जिलों के लिए हैं और इनके लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट को इंग्लिश भाषा का ज्ञान हो. अप्लाई करने के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mphc.gov.in


आवेदन की अंतिम तिथि –


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के इन पदों के लिए आवेदन लिंक आज से लेकर एक महीने बाद तक यानी 30 दिसंबर 2021 तक एक्टिव रहेगा. मतलब ये कि स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 है.


वैकेंसी विवरण –


एमपी हाईकोर्ट में निकली वैकेंसीज का डिटेल इस प्रकार है.


कुल पद – 1255


स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 108 पद


स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 – 205 पद


स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 – 11 पद


(कोर्ट मैनेजर स्टाफ)


असिस्टेंट ग्रेड 3 – 910 पद


असिस्टेंट ग्रेड 3 (इंग्लिश) – 21 पद


अन्य जानकारियां –


एमपी हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 577 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. जबकि अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 777 रुपए शुल्क भरना होगा.


इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. पहले प्री परीक्षा होगी और सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को मेन्स एग्जाम देना होगा. अन्य किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


DRDO Chandigarh Recruitment 2021: डीआरडीओ चंडीगढ़ में JRF के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


Delhi University Recruitment 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्तियां, जानें विस्तार से