Jabalpur Covid-19: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत फ्रंटलाइन एवं हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज लगाने के मामले में जबलपुर जिले ने मध्य प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.यहां 99.4 प्रतिशत फ्रंटलाइन एवं हेल्थकेयर वर्कर को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी है.


प्रदेश में अब तक 79.7 फीसदी लोगों को मिली प्रिकॉशन डोज
जबलपुर जिले में 28 जनवरी की स्थिति में ड्यू लिस्ट के मुताबिक 25 हजार 310 फ्रंटलाइन एवं हेल्थकेयर वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज लगाई जानी थी. इसके विरूद्ध अभी तक 25 हजार 166 यानी 99.4 फीसदी फ्रंटलाइन एवं हेल्थ केयर वर्कर को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी है. वहीं प्रदेश भर में अभी तक 79.7 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर को ही प्रिकॉशन डोज लग सकी है. 

भिंड में 99 प्रतिशत लोगों को मिली प्रिकॉशन डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के अनुसार वैक्सीनेशन अभियान के तहत जबलपुर जिले में 3 जनवरी से फ्रंटलाइन एवं हेल्थ केयर वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज लगाया जाना शुरू किया गया था. डॉ. दाहिया ने बताया कि जबलपुर जिले के बाद फ्रंटलाइन एवं हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज लगाने में भिंड 99 प्रतिशत और सिवनी जिला 98.6 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है.


जबलपुर में प्रिकॉशन डोज की स्थिति

डॉ दाहिया के मुताबिक  जबलपुर जिले में 28 जनवरी की स्थिति में ड्यू लिस्ट के अनुसार 10 हजार 400 फ्रंटलाईन वर्कर्स के मुकाबले 10 हजार 908 को तथा 14 हजार 910 हेल्थ केयर वर्कर्स में से 14 हजार 258 को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित 9 हजार 530 बुजुर्गों को भी प्रिकॉशन डोज अभी तक दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: यूपी से लेकर हरियाणा तक इन सरकारी विभागों में निकली है भर्ती, जानें कैसे करना है अप्लाई और क्या है आवेदन की लास्ट डेट 


Mumbai Job Alert: मझगांव डॉक, मुंबई में 1500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 70 हजार तक कमाने का अच्छा मौका