Hijab Controversy: मध्य प्रदेश में हिजाब को लेकर बढ़ता जा रहा विवाद, अब BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा
मध्य प्रदेश में हिजाब विवाद बढ़ता जा रहा है. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने हिजाब को लेकर बयान दे डाला है. उन्होंने कहा है कि देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा.
Hijab Controversy: कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी हिजाब (Hijab) विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल अब जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा (V D Sharma) ने भी हिजाब कंट्रोवर्सी (Hijab Controversy) पर बयान दे डाला है. वी डी शर्मा ने कहा है कि देश शरीयत से नहीं बल्कि संविधान (Constitution) से चलेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज कैंपस संस्कृति और अनुशासन सीखने तथा शिक्षा ग्रहण करने की जगह है.
हिजाब की आड़ में राजनीति मध्य प्रदेश में नहीं चलेगी- वी डी शर्मा
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, “ये जो कुछ ठेकेदार हिजाब विवाद की आड़ में राजनीति करना चाहते है,ये मध्यप्रदेश में नही चलेगा.सरकार उन्हें ऐसा करने नहीं देगी.देश संविधान से चलेगा न कि शरीयत से,ये सभी को समझ लेना चाहिए.”
Ujjain: महाकाल के गर्भगृह में आम भक्तों को सशर्त प्रवेश की मिली इजाजत, जान लें नियम और शर्तें
वी डी शर्मा ने ओवैसी पर साधा निशाना
वहीं उन्होंने AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधते हुए वी डी शर्मा ने कहा कि कुछ तथाकथित ठेकेदार देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी हसरतें कभी भी कामयाब नहीं होंगी.मध्य प्रदेश की सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है.
समर्पण निधि अभियान भी सफल होगा- वीडी शर्मा
वहीं संगठनात्मक मामलों पर चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि, “जिस तरह प्रदेश में बूथ विस्तार योजना सफल हुई है, ठीक उसी तरह समर्पण निधि अभियान भी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के चलते सफल होगा, ऐसा उन्हें विश्वास है. वीडी शर्मा ने कहा कि आज के तकनीकी युग में यदि प्रदेश भर के बूथों का डिजिटलाइजेशन हो रहा है, तो ये सामान्य नहीं ऐतिहासिक है. एक-एक बूथों का वैरिफिकेशन और डिजिटलाइजेशन होना बड़ी बात है. सूबे के 95 फीसदी बूथों पर संगठन मंशानुसार काम हो रहा है.