Bhopal News: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने बताया देश की समस्याओं का कैसे होगा अंत, जानिए उन्होंने क्या कहा
भोपाल: एमपी के भोपाल शहर में पहुंचे जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि जब तक 80% हिंदू एक नहीं होंगे तब तक देश में समस्याओं का अंत भी नहीं होगा.
![Bhopal News: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने बताया देश की समस्याओं का कैसे होगा अंत, जानिए उन्होंने क्या कहा Madhya Pradesh Hindu Ekta Mahakumbh will be organized in Bhopal ANN Bhopal News: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने बताया देश की समस्याओं का कैसे होगा अंत, जानिए उन्होंने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/229531430fe4e5f6e402026f05b38d7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: एमपी के भोपाल शहर में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मोहन भागवत शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से ही हिंदू बंट रहे हैं. देश में पहले 70 थे और अब 60% ही हिंदू रह गए हैं. इसलिए हिंदू एकता महाकुंभ के जरिए हिंदुओं को एक करने की कोशिश की जा रही है. जब तक 80% हिंदू एक नहीं होंगे तब तक देश में समस्याओं का अंत भी नहीं होगा.
आयोजन में कई मुद्दों पर होगी चर्चा
वहीं उन्होंने ये भी साफ किया कि यूपी विधानसभा चुनाव से इस आयोजन का कोई लेना देना नहीं होगा. इस महाकुंभ में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होने वाले हैं. इस दौरान धर्मांतरण, समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण कानून, हिंदू सशक्तिकरण, गोवध निषेध समेत कई मुद्दों पर चर्चाएं की जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू आजादी के बाद से ही बंट रहा है और देश में जब तक 80% हिंदू एक नहीं होंगे तब तक देश में समस्याओं का अंत भी नहीं होगा. इसलिए हिंदुओं का हढ़ना बहुत जरूरी है.
बसीम रिजवी का कदम स्वागत योग्य है
इस दौरान उन्होंने बसीम रिजवी के धर्मांतरण पर कहा कि ये कदम स्वागत योग्य है. रिजवी की अब घर वापसी हो गई है. अब तो लालू की पुत्रवधू भी हिंदू धर्म में आ गई हैं. तो अब मुख़्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हसन पर भी किसी तरह का कोई दवाब नहीं हैं, अगर वो भी चाहे तो यहां आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Noida News: नोएडा की हवा गुणवत्ता में हुआ सुधार, रेड जोन से ऑरेंज जोन में आया AQI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)