जबलपुर: जुलाई (July) का महीने शुरू हो गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस महीने में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी कार्यालय (Government Offices) कितने दिन बंद रहेंगे और कितने दिन खुलेंगे. सरकार की ओर से जारी कैलेंडर में जुलाई में शनिवार-रविवार (Saturday-Sunday) को छोड़कर कोई और अवकाश (Holiday) नहीं है. इस बीच सरकार ने प्रदेश के अपने कार्यालयों में 5 डे वीक के आदेश को अब इस साल 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले यह 30 जून तक के लिए ही प्रभावी था. प्रदेश में हो रहे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. वह भी केवल उन इलाकों में जहां मतदान होना है. 


जुलाई में कौन-कौन से त्योहार हैं


जुलाई में केवल एक त्योहार पड़ रहा है, वह है इद-उल-अजहा (बकरीद). सरकारी कैलेंडर में इसके लिए 10 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है. यह तारीख रविवार को पड़ रही है, ऐसे में बकरीद का कोई अलग से अवकाश नहीं होगा. चांद देखने के बाद यह तय भी हो गया है कि बकरीद 10 जुलाई को ही मनाई जाएगी. 


इस समय प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज कराया जा रहा है. जहां-जहां आज मतदान होना है, वहां-वहां के सरकारी कार्यालय आज बंद रहेंगे. पंचातय चुनाव से तीसरे चरण का मतदान आठ जुलाई को होगा. नगर निकाय चुनाव का मतदान छह जुलाई और 13 जुलाई को होगा. इस दिन भी उन शहरों के सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे,जहां-जहां मतदान होना है. इनके अलावा प्रदेश के सरकारी कार्यालय शनिवार और रविवार को भी बंद रहेंगे. जुलाई में 8 शनिवार और रविवार पड़ रहे हैं. 


मध्य प्रदेश के ऑफिसों में 5 डे इन वीक


मध्य प्रदेश में कोरोना काल से ही फाइव डे वीक का वर्किंग सिस्टम चल रहा है. राज्य सरकार ने इसे अब 31 दिसंबर तक के लि बढ़ा दिया है. इससे पहले 30 जून को यह सिस्टम खत्म होने वाला था, लेकिन अब कोरोना के खतरे को देखते हुए 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.


कोरोना काल में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 22 जुलाई 2021 को सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति सीमित करने के लिए 5 डे वीक वर्किंग सिस्टम लागू किया था. सरकार ने 22 अक्टूबर 2021 को सरकार ने इसकी मियाद पहले मार्च 2022 और फिर 30 जून 2022 तक बढ़ा दी थी. इसे ही अब 31 दिसंबर 2022 तक बढाया गया है. सरकारी दफ्तरों में सोमवार से शुक्रवार तक का सप्ताह लागू है.