Madhya Pradesh: ओमीक्रॉन से डरने की जरूरत नहीं है, मध्य प्रदेश में है तैयारी - गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
Madhya Pradesh : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन के धार्मिक दौरे पर थे, वहां उन्होंने मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी, वे कई मंदिरों में भी गए.
Madhya Pradesh : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन के प्लांट प्रर्याप्त लग चुके हैं. इसके अलावा अस्पतालों में भी प्रर्याप्त सुविधाएं जुटा ली गई है. जहां पर ऑक्सीजन प्लांट की कमी है, वहां पर प्लांट लगाने की प्रक्रिया चालू है. ये जानकारी मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन में दी.
उज्जैन में धार्मिक यात्रा पर गृहमंत्री
शनिचरी अमावस्या पर उज्जैन में धार्मिक यात्रा पर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे मंगलनाथ मंदिर पहुंचे, वहां भी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. मंगलनाथ मंदिर से उनका काफिला शनि मंदिर आया. शनि अमावस्या के अवसर पर भगवान शनिदेव का आशीर्वाद लेने के बाद गृहमंत्री इंदौर के लिए रवाना हुए. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना से भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है. मध्यप्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं. प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन के भरपूर इंतजाम है. जहां पर ऑक्सीजन प्लांट नहीं है, वहां पर उन्हें लगाने की प्रक्रिया चल रही है. गृहमंत्री ने कहा कि वे शनिचरी अमावस्या पर केवल धार्मिक यात्रा के लिए ही उज्जैन पहुंचे थे. उज्जैन में उनका कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है. गृह मंत्री के साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की धार्मिक यात्रा में शामिल रहे.
महाकालेश्वर में दूर से हो रहा दर्शन
ने कहा कि वे शनिचरी अमावस्या पर केवल धार्मिक यात्रा के लिए ही उज्जैन पहुंचे थे. उज्जैन में उनका कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है. गृह मंत्री के साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की धार्मिक यात्रा में शामिल रहे. यह निर्णय लिए जाने के बाद और ओमीक्रॉन ने भारत में दस्तक दे दी. इसके बाद एक बार फिर मंदिर समिति असमंजस में पड़ गई है. वर्तमान समय में आम और खास सभी को दूर से दर्शन करना पड़ रहे हैं. जबकि पहले ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग को स्पर्श कर पूजा अर्चना की जाती थी.
ये भी पढ़ें-
Jabalpur News: एनजीटी ने मध्य प्रदेश सरकार को जारी किया नोटिस, अवैध डेयरियों को लेकर पूछे ये सवाल