Bhopal News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) को एक निजी बैंक के विज्ञापन को लेकर नसीहत के साथ अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि आमिर खान को ऐसा कोई विज्ञापन नहीं करना चाहिए, जिससे धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचे. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक विज्ञापन लगातार वायरल हो रहा है. इसमें दोनों नवविवाहित जोड़े के रूप में दिखाई दे रहे हैं. इस विज्ञापन में जब गृह प्रवेश का मौका आता है, तो वधू के स्थान पर वर पहला कदम आगे बढ़ाता है. इस विज्ञापन में प्राचीन रिती रिवाज को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं. इसी के चलते मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति दर्ज कराई है.


नरोत्तम मिश्र ने क्या कहा है
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उनके पास इस मामले में शिकायत पहुंची थी, इसके बाद उन्होंने पूरे विज्ञापन को बारीकी से देखा. उन्होंने कहा कि अभिनेता आमिर खान को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने आमिर खान को सलाह दी है कि उन्हें विज्ञापन करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इससे किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. उन्होंने यह भी कहा कि आमिर खान को कोई अधिकार नहीं है कि वे लोगों की धार्मिक भावनाओं और रीति-रिवाजों के विरुद्ध कोई विज्ञापन करें. गृह मंत्री का यह बयान नसीहत के साथ-साथ चेतावनी भरा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि भविष्य में जब भी आमिर खान कोई विज्ञापन करें तो उन्हें इस बात का ध्यान रहे कि वे किसी भी धर्म विशेष के रीति-रिवाजों को पर सवाल न खड़े करें. 


विज्ञापन में आमिर खान ने कहा क्या है
आमिर खान और कियारा आडवाणी के जिस एड पर यह विवाद खड़ा हुआ है, उसमें दोनों को नए शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाया गया है. लेकिन इसमें शादी कर दुल्हन दुल्हे के घर नहीं जाती है, बल्कि दुल्हा दुल्हन के घर आता है. इस एड में आमिर कहते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है जब विदाई हुई, लेकिन दुल्हन रोई नहीं. फिर वो दोनों घर जाते हैं, जहां दुल्हन की मां दोनों की आरती करती हैं. वहीं फिर आमिर खान पहले घर में प्रवेश करते हैं और कहते हैं, ''सदियों से जो प्रथा चल रही है, वही चलती रहेगी, ऐसा क्यों?'' इस एड पर नरोत्तम मिश्रा से पहले फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी इसका विरोध किया था. 


ये भी पढ़ें


MP News: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कॉलेज पहुंच रहे निर्वाचन अधिकारी, 10 दिन तक चलेगा अभियान


Jabalpur: जबलपुर जिला अस्पताल का अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक महीने में लोकायुक्त की दूसरी कार्रवाई