Bhopal News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "राहुल बाबा का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक ही सीमित है. राहुल जी ने गीता के पन्ने कभी पलटे नहीं होंगे और रामायण कभी पढ़ी नहीं होगी, तो वो कैसे जानेंगे कि राम के नाम की शुरुआत 'श्री' से ही होती है. वे राहुल गांधी के आरएसएस के 'जय सियाराम' नहीं बोलने वाले बयान का जवाब दे रहे थे."
राहुल गांधी पर कसा तंज
गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा का ज्ञान लगता 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक सीमित है. अरे राम की शुरुआत श्रीराम से ही होती है. श्री, विष्णु भगवान की पत्नी लक्ष्मी और सीता जी के लिए ही प्रयोग होता है. वह रामायण पढ़ेंगे नहीं, गीता के पन्ने पढ़ते नहीं तो जाकर नेट पर देख लें, उसमें श्री का उल्लेख है. आपको उन्हीं पंडित ने बताया होगा जिन्होंने मंदिर का केक बनाकर कमलनाथ जी से कटवाया था. मध्य प्रदेश में नक्सलियों के लगातार सक्रिय होने वाले सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलियों को मध्य प्रदेश में हम कहीं नहीं बढ़ने देंगे. एक करोड़ से ज्यादा के इनामी नक्सली मार दिए गए हैं या जेल के अंदर हैं. एंटी नक्सल टीम सक्रिय है और लगातार सर्चिंग कर रही हैं. यही कारण है कि नक्सलियों को मारा गया है. मध्य प्रदेश में नक्सलवाद को बढ़ने नहीं दिया है.
इंदौर के डॉक्टर फरहत खान की विवादित पुस्तक पर गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर इंदौर को इस पुस्तक की 24 घंटे के अंदर जांच करके एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुस्तक के लेखक के विषय में यह भी कहा कि जिस देश में रहते हैं, जिस देश का खाते हों, फिर देश के खिलाफ लिखने के लिए इतना जहर कहां से लाते हो? मुझे यह समझ में नहीं आ रहा. इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में धार्मिक कट्टरता फैलाने और प्रोफेसर पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. इनामुर्रहमान से की थी. उन्होंने कॉलेज के 6 प्रोफेसरों को 5 दिन के लिए रिलीव कर दिया. प्राचार्य ने कहा कि स्वतंत्र समिति की ओर से मामले की जांच की जानी है, इसलिए शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाता है, ताकि कॉलेज स्तर पर की जा रही जांच प्रभावित न हो.