Hanuman Chalisa and Azaan Row: महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान विवाद अब मध्य प्रदेश भी पहुंच गया है. प्रदेश में कई हिंदूवादी संगठनों ने लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध में मंदिरों में लाउस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की शुरुआत कर दी है. वहीं विवाद बढ़ता देख राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान जारी किया है.
नरोत्तम मिश्रा ने लाउडस्पीकर विवाद पर क्या कहा?
दरअसल नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद पर कहा कि, “ इस देश में सबको स्वतंत्रतापूर्वक रहने का अधिकार है बशर्ते दूसरे की स्वतंत्रता का हनन ना होता हो.” उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर किसी प्रकार की सनसनी नहीं फैलानी चाहिए.
बीजेपी के कई नेता लाउडस्पीकर पर अजान का कर चुके हैं विरोध
गौरतलब है कि बीजेपी के कई नेता लाउडस्पीकर पर अजान का विरोध कर चुके हैं. मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पिछले दिनों ट्वीट कर उत्तर प्रदेश में लाऊड स्पीकर पर लगाम लगाने की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्णय की तारीफ की थी. उन्होंने ऐसी ही मांग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी की थी. इसको लेकर उन्होंने लगातार 7 ट्वीट किए थे.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी लाउडस्पीकर विवाद पर बयान जारी किया है
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी लाउडस्पीकर विवाद पर बयान जारी किया है. साध्वी ने कहा है कि साधु सन्यासी ध्यान साधना करते हैं, लोग भगवान की पूजा अर्चना करते हैं लेकिन किसी को डिस्टर्ब नहीं करते. लेकिन कोई अगर किसी को पूजा पद्धति के माध्यम से परेशान करता है, डिस्टर्ब करता है तो यह एक षड्यंत्र है. इसलिए इसे रोकना चाहिए
ये भी पढ़ें