MP Minister Narottam Mishra On Congress: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रियों के साथ सीएम हाउस में लंच पर आगामी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे. बजट सत्र को लेकर लंच पर रणनीति बनेगी.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी में सब सामूहिक रूप से बैठते हैं. मुख्यमंत्री सरल और सहज हैं. कांग्रेस में मतलब से ही कार्यकर्ता और आम जनता याद आते हैं.
नई कांग्रेस महिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कमलनाथ पर साधा निशाना
राज्य के गृहमंत्री ने अलग-अलग मुद्दों का मुद्दों पर बयान दिया. महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल की नियुक्ति पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को संतुष्ट करने की कोशिश की होगी. दिग्विजय सिंह कई दिनों से ट्विटर नहीं कर रहे थे. अर्चना जायसवाल को हटाकर विभा पटेल को एमपी महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने गृहमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह एक सिक्के के दो पहलू हैं, कितना ही मथ लो बीजेपी दोनों को अलग नहीं कर सकती.
वहीं रुद्राक्ष महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भेजने पर गृहमंत्री ने कहा कि महाराज ने पहले ही कह दिया है कि धर्म में राजनीति न करें. कमलनाथ खुद जाते नहीं इसलिए प्रतिनिधिमंडल न बनाया करें. इस पर पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के ट्वीट से ही सरकार एक्शन में आई. कांग्रेस के मुद्दे उठाने के बाद सरकार एक्शन में आई.
यूक्रेन संकट पर ये बोले मंत्री
यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के लोगों को भी लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गृह विभाग ने स्थिति स्पष्ट की है. मध्य प्रदेश के 454 लोगों के यूक्रेन में होने का डाटा मिला है. इसमें से कुछ मध्य प्रदेश के बाहर शिफ्ट हो गए हैं. 430 परिवारों से मध्य प्रदेश सरकार का संपर्क हुआ है. इनमें से 202 मध्य प्रदेश आ चुके हैं.
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, आज कई हिस्सों में हो सकती है बूंदाबांदी