MP News: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी पोस्टर राजनीति पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी मप्र के अलग-अलग शहरों में सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगा रहे हैं. पोस्टर लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि कांग्रेस पदाधिकारी ही पोस्टर लगा रहे हैं. 


गृहमंत्री मिश्रा ने इस दौरान सभी मीडियाकर्मियों को स्वयं के मोबाइल में मौजूद पोस्टर लगाते हुए वीडियो भी दिखाए. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने डर्टी पॉलिटिक्स की शुरुआत की है. फोन पे द्वारा कांग्रेस को दी गई लीगल चेतावनी के सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डर्टी पॉलिटिक्स इसी को कहते हैं. खिसिहाट छिपाने के लिए कांग्रेस यह कर रही है. सीसीटीवी में पोस्टर लगाते हुए कांग्रेसी साफ दिख रहे हैं.


छिंदवाड़ा में तो एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष पोस्टर लगाते हुए दिख रहे हैं. बुरहानपुर-ग्वालियर में भी कांग्रेसी पोस्टर लगाते हुए दिख रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजनीति में पहली बार हुआ कि फोन पे कंपनी चेतावनी दे रही है, इसके बाद भी कांग्रेस नहीं संभल रही है. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि फोन पे कंपनी हमको शिकायत करेंगी तो हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे. 


चीन के सामान जैसी कांग्रेस की गारंटी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कांग्रेस नेताओं द्वारा दी जा रही गारंटी के सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी चीन के सामान जैसी ही गारंटी है. गृहमंत्री मिश्र ने कहा कि कांग्रेस के जितने लोग गारंटी दे रहे हैं, उनमें से अधिकांश वारंटी है. कुछ जमानत पर है या जमानत ली हुई या जमानत लेने वाले हैं. उन्होंने का कि कांग्रेस की गारंटी वैसे ही है जैसे चीन के माल की गारंटी होती है. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि जबकि दूसरी गारंटी है भारत के स्वाभिमान की गारंटी, मोदी जी की गारंटी, वैश्विक नेता की गारंटी है, यह देश जनता है अच्छी तरह से जानती है. 


गृह मंत्री की इंदौर के गुंडों को चेतावनी


इंदौर में हो रही गुंडागर्दी और वायरल पोस्ट मेरा घर बिकाऊ के सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि मैं कल ही इंदौर से आया हूं. इस विषय पर मुख्यमंत्री जी ने बैठक बुलाई है. इस मामले को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री चर्चा करने वाले हैं. मेरे संज्ञान की जो बात है, इसमें हमने जो संज्ञान लिया है उसमें बिल्डर ने कॉलोनी को रहवासियों को समर्पित नहीं की है.


कुछ बदमाशों की जानकारी आई थी वहां पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. कालोनी में अंधेरा और सफाई की व्यवस्था के लिए सीएम ने नगर निगम को निर्देशित किया है. मैं स्पष्ट रूप से कह दूं कि जो भी गुंडे या बदमाश है उन गुंडों को मैं चेतावनी देता हूं कि शिकायत अगर दोबारा आई तो बहुत कड़ी कार्रवाई होगी, संभल जाए नहीं तो संभाल दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: MP Politics: 'कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स के खिलाफ होगी कार्रवाई', Phone-Pe वाले पोस्टर नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी