MP Home Minister On CCTV In Mosques: मध्य प्रदेश (Madhya Pardesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बुधवार को मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल का स्वागत किया. उन्होंने भोपाल शहर काजी सैयद मुस्ताक अली नदवी के नेतृत्व में मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कहा कि यह एक अच्छी पहल है.


उन्होंने कहा कि भोपाल शहर काजी की मस्जिदों में सीसीटीवी लगाने की पहल अच्छी है. यदि यह भ्रम को दूर करता है और आपसी विश्वास का निर्माण करता है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए. बता दें कि शहर काजी ने सभी सदस्यों से सभी मस्जिदों के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है.


बेगुनाहों को नहीं किया जाएगा परेशान- नरोत्तम मिश्रा


राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं प्रतिनिधिमंडल से मिला और उनकी सभी आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की. मैंने साफ कर दिया कि बेगुनाहों को परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने मुस्लिम नेताओं से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की पहचान करने में सहयोग करने का भी आग्रह किया. नरोत्तम मिश्रा ने उन खबरों का खंडन किया कि जिसमें लोगों द्वारा अपने घरों को बेचे जाने और पलायन करने की बात सामने आई थी. उन्होंने कहा कि यह निराधार जानकारी है.


MP News: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में की मुलाकात


त्योहारों से पहले मध्य प्रदेश के सभी जिले अलर्ट- नरोत्तम मिश्रा


खरगोन हिंसा पर सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन स्थिति की समीक्षा करने के बाद कर्फ्यू में ढील देने का फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि जिले में अब शांति और व्यवस्था है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कई त्यौहार आ रहे हैं. इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के सभी जिले अलर्ट मोड पर हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को एहतियात के तौर पर अपने-अपने जिलों पर नजर रखने का निर्देश दिया है.


Ujjain News: भगवान गणेश का वो मंदिर जहां मांगलिक कार्यों का देते हैं आमंत्रण, दर्शन मात्र से हर चिंता होती दूर'